Uncategorized

पंडरिया सरपंचों ने,12 जुलाई को पुनः बैठक बुलाई गई है पंडरिया के एक निजी लाज में ऊस दिन सरपंच अपने संघ का अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित कर लेने की सहमति जताई है

सरपंचो का संगठन के लिऐ बैठक बुलाई पंडरिया सर्किट हाउस में !

आज कबीरधाम जिले के पंडरिया तहसील के 144 ग्राम पंचायत के सरपंच अपने विभिन्न समस्या को दूर संगठन के माध्यम से करने बैठक बुलाई! जिसमे तहसील के सभी सरपंच आवश्यक रुप से शामिल हुऐ! बैठक में उपस्थित सरपंचो ने चर्चा के दौरान बताया की सरपंच आज पंगू हो गया है! क्योंकि 14 वित्त योजना जैसे राशि पर आज प्रतिबंध लगा दिया गया है !अब सरपंच मंद कहना बेईमानी स लगने लगा है! क्योकि 14 वे वित्त में प्रशासन के दखल काफी है ! बगैर अधिकारी के मंजूरी एक रुपया सरपंच अपने मन से खर्च नही कर सकता ! और न निर्माण कर सकता ! आनलाईन और पक्की बिल के कारण सैकड़ो रुपया टैक्स वसूला जाता है! बेवजह विकास कार्य के राशि टैक्स में जाया हो रहा है ! जैसे विभिन्न समस्या से सरपंच परेशान है ! अपने सभी समस्या को सरकार तक पहूचा कर दूर करने संगठन का निर्माण करने आज सभी उपस्थित सरपंचो ने निर्णय लिया है ! इस लिए आने वाले 12 जुलाई को पुनः बैठक बुलाई गई है पंडरिया के एक निजी लाज में उस दिन सरपंच अपने संघ का अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित कर लेने की सहमति जताई है! उक्त जानकारी सबका संदेश को विजय धृतलहरे ने दी

Related Articles

Back to top button