रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई पढ़े पुरी खबर
छत्तसीगढ़ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने ससुर यानि भिलाई स्टील प्लांट में जीएम के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित बहू ने शिकयात देते हुए कहा कि मेरा सुसर इंसान के रूप में हैवान है, वह अय्याश है, तीन -तीन शादियां कर चुका है। इसके बाद भी मुझ पर गंदी नजर रखता है। मौका मिलते मेरे साथ गंदी-गंदी हरकतें करने की कोशिशें करता है। मुझे उसके चंगुल से बचा लीजिए।
मोबाइल पर भेजता है अश्लील मैसेज
दरअसल, मंगलवार शाम को 28 साल की शादीशुदा महिला अपने ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी। जहां उसने कहा- उसका 55 वर्षीय ससुर उसके ऊपर बुरी नीयत रखता है। घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती करता है। वही मेरे उसके मोबाइल में अश्लील मैसेज और फोटोज भेजता है। साथ ही उसके साथ फिजिकल रिलेश्न बनाने की डिमांड करता है। जब मैं उसका विरोध करती तो वह घर से निकालने की धमकी देता है।
तीन शादियां कर चुका है अय्याश ससुर
महिला ने बताया कि मंगलवार को वो घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसका ससुर घर पहुंचा और अकेला पाकर उसने उसके साथ जदबरदस्ती करने की कोशिश की। जब मैं चीखी-चिल्लाई तब कहीं जाकर मुझे छोड़ा, इसके बाद मैं भागकर थाने पहुंची। वह इतना बड़ा अय्याश है कि उसने तीन शादियां की हैं, जिसमें से दो को तलाक भी दे चुका है। तीसरी को तलाक देने की तैयारी में है। उसके तलाक का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।
शादी के बाद से कर रहा गंदी हरकते
पीड़ित महिला कहना है कि उसकी शादी 5 साल पहले हुई थी। शाादी के बाद से ही ससुर मुझ पर गंदी नजर रखने लगा था। मैं सामाजिक और बदनामी की वजह से सब सहती रही। किसी को इस बारें में नहीं बताया, बस इसी बात पर उसके हौसले बुलंद होते गए और वह आए दिन छेड़खानी करने लगा। लेकिन अब पानी सिर से ऊपर हो गया तो मुझे पुलिस के पास आना पड़ा। वहीं मामले का जांच कर रहे नेवई टीआई का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।