अभाविप कार्यकर्ताओं के द्वारा विषम परिस्थिति में करोना जीवजंतुओ को भी सेवा प्रदान किया जा रहा है, नगर मंत्री भवानी सिंह के नेतृत्व में Aboriginal activists are also providing services to the Karona Jeevajantu in an unusual situation, under the leadership of Municipal Minister Bhavani Singh

*अभाविप कार्यकर्ताओं के द्वारा विषम परिस्थिति में करोना जीवजंतुओ को भी सेवा प्रदान किया जा रहा है, नगर मंत्री भवानी सिंह के नेतृत्व में
अजय शर्मा सबका संदेश ब्यूरो व संभाग प्रमुख
अकलतरा ब्लॉक के विभिन्न जगहों में सेवा कार्य प्रारंभ किया गया है एवम् हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया व नरियरा व झलमला पंचायत में आवश्यक सब्ज़ी सामग्री गरीब बुजुर्गो को वितरण किया जा रहा है वही पकारिया में कार्यालय मंत्री कान्हा सोनी के द्वारा मुफ़्त में वाहन सेवा प्रदान की जा रही है मरीजों एवम् जरूरतमंदों के लिए बनाहिल में कीड़ा सह प्रमुख मनीष निषाद के द्वारा सार्वजनिक स्थानो को सेनेटाइज़ किया जा रहा है, एवम् अनेक कार्यकर्ताओं के द्वारा कागज, दिवालों में पेंटिंग करके लोगो को करोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है जिसमे मुख्य रूप से महाविधालय छात्रा प्रमुख वैशाली चौबे के द्वारा सभी लड़कियों को अपने अपने घर के सामने पेंटिंग करके रखने को बोला गया है वहीं आरसमेटा में तुषार पटेल के द्वारा सार्वजनिक दिवालो में करोना से संबंधित जागरूकता वाली बाते लिखी जा रही है एवम् जीव जन्तुओ का भी देख भाल 6 गांव के कार्यकर्ताओं को बोला गया जिसमे गौव रोटी चारा मानवता ला हे बचाना के तहत् अभियान चलाए जा रहा है जिसमे कार्यकर्ता अपने घर व घर के आस पास के जीव जन्तु व गौव माता को चारा व भोजन प्रदान करा रहे हैं एवम् सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने सभी पहचान और संपर्क के लोगो को करोना वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित किया जा रहा समाज में वक्सिन को लेकर फैले भायहो को खत्म करने की कोशिश किया जा रहा है इस कार्य में हमारे नार्शिंग के 4 कार्यकर्ता रुचि पोर्ते,दीपक साहू,सुनील राठौर,ऋतु निर्मलकर व अनेक लोगो को फोन में कॉल करके जानकारी प्रदान किया जा रहा है वैक्सिनेशन जरूरी है अभी के समय एवम् सुरक्षित है कहकर ।