छत्तीसगढ़

मोर अधिकार मोर आवास के तहत भाजुपाई ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बेलतरा तहसील का घेराव॥ विजय साहू॥

मोर अधिकार मोर आवास के तहत भाजुपाई ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बेलतरा तहसील का घेराव॥ विजय साहू॥

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बेलतरा – बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्रा, मेलनाडीह, जाली, नेवसा से बेलतरा पदयात्रा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों मोर आवास मोर अधिकार के तहत पदयात्रा रैली निकालकर छ.ग. सरकार को कोसते, नारे बाजी करते हुए बेलतरा विधानसभा के बेलतरा तहसील का घेराव किया गया साथ ही बेलतरा तहसीलदार शशीभुषण सोनी नवाब तहसीलदार चंद्रवंशी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें हजारों की तादाद में भाजपा नेता प्रतिपक्ष, विधायक, कार्यकर्ता, पदाधिकारी महिला एवं पुरुष, नव युवकों ने बढ़ चढ़के भाग लिए जिसमें मुख्य अभ्यागत नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बेलतरा विधायक रजनी सिंह जनपद उपाध्यक्ष बिल्हा विक्रम सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष तिलक राम साहू जिला महामंत्री अवधेश अग्रवाल बेल्थरा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी कश्यप महामंत्री योगेश्वर दुबे गंगा प्रसाद साहू राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंकर दयाल शुक्ला, सुनील कश्यप, मनोज पटेल, शकुंतला कांछी, रूपाली गुप्ता, मंजुला सिंह, बबीता ताम्रकार, कुंती मेहर, रूची, कमल नयनी, रेखा सूर्यवंशी, शहर मंडल अध्यक्ष धनंजय त्रिपाठी, जित्तु साहू, दारा सिंह, मध्य मंडल के जनक राम देवांगन, रामनिवास शर्मा किशोर मंजारे, आशीष पटेल, मीनू वर्मा, मनी राम, पप्पू ठाकुर, संतोष साहू, विनोद जयसवाल विजय साहू, श्रीराम, कृष्णा यादव, छतपाल सिंह, अरूण कश्यप, राकेश, आदि कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा में शामिल होकर मोर आवास मोर अधिकार के तहत नारा लगाते हुए ग्रामीणों को अपने अधिकार आवास के बारे में जानकारी देते हुए बेलतरा तहसील पहुंचे और पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जिसमें मीडिया प्रभारियों को नेता प्रतिपक्ष ने नारायण चंदेल के द्वारा बताया गया कि हमारी केंद्र सरकार प्रधानमंत्री की मुख्य उद्देश्य था कि गरीबों का आवास बने वह बेघर ना रहे इस मनसा को आज छत्तीसगढ़ का सरकार नाखुश कर दिए जिनसे गरीब बेसहारा आज घर के लिए मोहताज हो चुके हैं जबकि केंद्र सरकार हर गरीबों को आवास देने की योजना बनाई थी जो आज लगभग प्रदेश में 14लाख गरीब परिवारों को आवास नहीं मिल पाई है यह सरकार गरीबों को क्यों कोस रही है इस तरह व्यक्त किया तत्पश्चात तरह विधायक रजनीश जी ने मोर अधिकार मोर आवास के तहत बताया कि हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था की हर गरीब परिवार के एक घर हो और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके उनको मकान मिल सके वह अपना छत्रछाया बना सके ऐसा सोच कर यह योजना लागू किया गया, जिनको छत्तीसगढ़ सरकार नही दे रही है, गरीब मजदूरों की हक मारी जा रही है जिनसे गरीब मजदूर अपना जीवन यापन करने में दुष्कर हो रही है, जिनके कारण से हम समस्त आज बेलतरा तहसील में मोर आधिकार मोर आवास के तहत ज्ञापनसौपा इस कड़ी में सभी भाजपा के कार्यकर्ता बंधुओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी मोर अधिकार मोर आवास के तहत कार्य में पदयात्रा में शामिल होकर साबित कर दिए कि हम अपने अधिकार के लिए लड़ सकते हैं।
इस तरह भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक पदयात्रा को सफल बनाएं।

Related Articles

Back to top button