नई दिल्ली

पर्यावरण सरक्षंण मंच के प्रदेश अध्यक्ष बने अमित गौतम

सबका संदेश भारत छत्तीसगढ़ राजनांदगांव 

अम्बिकापुर/ मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन जिसका कार्यक्षेत्र संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश है व शासन से पंजीकृत संगठन है । संगठन में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन मंच का प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार अमित गौतम को संस्थापक अध्यक्ष उमेश पांडेय जी ने नियुक्त किया है


यह संगठन साहित्य एवं सांस्कृतिक उत्थान मंच,नारी शक्ति एवं सशक्तिकरण मंच,वेद विज्ञान एवं शोध संगोष्ठी मंच,समाज कल्याण एवं उत्थान मंच,मानव संसाधन संरक्षण एवं संवर्धन मंच,जन समस्या निवारण प्रयास मंच,विविध जागरूकता मंच सहित अनेक सामाजिक मुद्दों के क्षेत्र में अपना कार्य करेगा ।
इस संगठन में वरिष्ठ अधिवक्तागण,वरिष्ठ पत्रकारगण,समाज सेवक,राजनीतिक दलों के पदाधिकारीगण,प्राध्यापकगण,साहित्यकार, कविगण,पूर्व पुलिस महानिरीक्षक सहित अनेक समाजों के प्रमुख लोंग जुड़े हुए हैं ।
मंच के नवनियुक्त अध्यक्ष अमित गौतम वर्तमान में प्रदेश के पत्रकारों के सबसे बड़े संघ छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ-साथ ब्राह्मण उत्थान सभा के प्रदेश महामंत्री भी हैं,पूर्व में वे रेल्वे सलाहकार समिति( रायपुर डिवीजन) में सदस्य भी रह चुके हैं और पत्रकारिता व समाजसेवा क्षेत्र में उन्हें कई मंच पर सम्मानित किया जा चुका है ।
उनकी नियुक्ति पर आशा पांडेय,सेवकदास दीवान,आलोक दुबे,मनीष तिवारी, लक्ष्मण लोहिया,अर्जुन झा,मनीष सिंह,समैया पागे,विकास बाफना,महेश आचार्य,आर बी वर्मा,विजय लक्ष्मी चौहान, शशिकांत तिवारी,सुशील तिवारी,लक्ष्मी सोनी, विपुल कनैया, राजेश वैष्णव सहित सभी ईस्ट मित्रो ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button