अपराध

फ़्रॉड का आरोपी गिरफ्तार क्रिप्टोकरेंसी के थ्रू अधिक लाभ का प्रलोभन देकर पीड़ित के साथ लाखो की आर्थिक धोखाधड़ी

बिलासपुर – फ़्रॉड का आरोपी गिरफ्तार क्रिप्टोकरेंसी के थ्रू अधिक लाभ का प्रलोभन देकर पीड़ित के साथ लाखो की आर्थिक धोखाधड़ी की गई

रघुनंदन केनार पिता देवी प्रसाद 34 साल मंगला बिलासपुर व *अन्य 12* लोगो के साथ ठगी

प्रार्थी के 3 लाख के साथ कुल *55 लाख* करीबन ठगी सभी पीड़ित मिलाकर

*आरोपी*
नरेंद्र सोनवानी पिता बिसून 42 साल चोरभट्टी महासमुन्द हाल मुकाम वैसनवि विहार उसलापुर था. (घटना के समय)

*नागपुर (महाराष्ट्र)* से विधिवत बरामद कर गिरफ्तार किया गया.

आरोपी ने ठगी की रकम में से तत्काल घर के लिए शीघ्र ही सामान ले लिया था. जिसमे कार,लेपटॉप,फ्रिज, वाशिंग मशीन, व अन्य सामग्री जप्त की जाएगी,

13 id का अलग अलग इस्तेमाल

आरोपी ने स्वयं क्रिप्टोकरेंसी के बारे में google, यू tube से online information लेकर जनता के साथ धोखा किया व उनको आर्थिक हानि पहुंचाई.

*पीड़ित अन्य*
फ़्रॉड राशि के साथ
विक्रम खांडेकर 3.70000
रुपेश कुमार 1000000
प्रभात संकर 1100000
उपेंद्र लहरे 200000
विजय सोनी 250000
नवीन कश्यप 200000
अजय खांडेकर 400000
कपिल यादव 200000
श्रीकांत नागड़े 468800
देवेंद्र लहरे 200000
अजम खांडेकर 640000
महेश महतो 800000
का चुना लगाया,

बीच बीच में कुछ कुछ राशि लाभ के रूप में पीड़ित लोगो को देकर विश्वास जीता था.

स्वयं को क्रिप्टोकरेंसी का एजेंट बताया.

***क्रिप्टो बिनेज़, बिटकॉइन जैसे app का इस्तेमाल

अपने को एजेंट बताकर लोगो के पैसे गबन कर लिया.
अपनी पत्नी व परिजनों के नाम से उनके अकाउंट में रकम जमा कराया गया.

आरोपी को गिरफ़्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है.

Related Articles

Back to top button