कवर्धा

शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला में विदाई समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला में विदाई समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया , उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जलेश साहू , ग्राम पंचायत सदस्य , कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्री रामकुमार साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति , व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री खेमलाल निर्मलकर विराजमान रहे , कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, माँ भारती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन कर की गई, इसी कड़ी में वर्ष भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगितायों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को तथा अर्धवार्षिक परीक्षा में टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया

मुख्य अतिथि के द्वारा छात्रों को संस्कारवान एवं अच्छे चरित्र निर्माण की प्रेरणा दी। प्रभारी प्राचार्य विद्यासागर यदु के द्वारा परीक्षा की तैयारी समय सारणी बनाकर करने कहा गया। कार्यक्रम के पुरुस्कार वितरण समारोह में श्री संजय जायसवाल , विकास खंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा कार्यक्रम के अतिथि के रूप में पधारें , बीईओ के द्वारा परीक्षा में उच्चत्तम अंक प्राप्त करने का तरीका बच्चों को बताया गया इस अवसर पर व्याख्याता श्री सी आर कुर्रे , श्रीमती मोनिका वर्मा, श्री मेघनाथ चंद्रवंशी श्री मुकेश लान्झी, तथा माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के स्टाफ उपस्थित थे सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।

Related Articles

Back to top button