छत्तीसगढ़

बेमेतरा आनंदगांव के सरपंच को एसडीएम ने किया बर्खास्त

 बेनेतरा छत्तीसगढ़

बेमेतरा जिले के बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र ग्राम पंचायत आनंदगाव के ग्रामीण अवैध आबादी पट्टा वितरण के मामले में उपसरपंच तारकेश्वर सोनी को बेरला एसडीएम ने बर्खास्त कर दिया है। ज्ञात हो कि आनंदगांव की सरपंच अर्सिना कोशले को बेरला एसडीएम ने धारा 40 के तहत पहले ही बर्खाश्त कर दिया है। वहीं सचिव अमित देवांगन पर कार्यवाही के लिये जिला पंचायत सीईओ को पत्र

 

 लिखा गया है। ज्ञात हो कि बेरला ब्लाक के अंतरगत ग्राम पंचायत आनंदगाव के सरपंच व सचिव व उपसरपंच द्वारा ग्रामीणों से लेनदेन कर फर्जी आबादी पट्टा का वितरण गुपचुप तरीके से किया गया था। लोगों को जब इसकी जानकारी हुई कि हमारा आबादी पट्टा ही अवैध है तो ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी।
======आनंदगांव के उपसरपंच बर्खास्त किया गया है। सचिव पर कार्यवाही के लिये जिला पंचायत को पत्र लिखा गया है। आगे भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

युगल किशोर उर्वशा
एसडीएस बेरला

Related Articles

Back to top button