छत्तीसगढ़
मावली मेले की सांस्कृतिक संध्या में पहले दिन देखने को मिली स्थानीय लोक नर्तक दलों की मनमोहक प्रस्तुति
मावली मेले की सांस्कृतिक संध्या में पहले दिन देखने को मिली स्थानीय लोक नर्तक दलों की मनमोहक प्रस्तुति
नारायणपुर, 16 फरवरी 2023 – माता मावली मेला में प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। मेले के प्रथम दिन 15 फरवरी को स्थानीय लोक नर्तक दलांे द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। लोक नर्तक दलों द्वारा मांदरी नृत्य, गेड़ी नृत्य जैसे विभिन्न पारंपरिक नृत्य किया गया। लोक नृत्य मे जिले के विभिन्न ग्रामों से आये युवक युवतियो ने पारंपरिक वेशभूशा, श्रृगांर करके पूरे ताल और लय के साथ नृत्य प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस क्रम मे आज अंजोर लोक कला मंच रायपुर द्वारा अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जायेगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे