छत्तीसगढ़

झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आदिवासी व कबीला नृत्य की धूम,

 

छत्तीसगढ़ कवर्धा/ दसरंगपुर

राज्य स्तरीय एन. एस. एस. शिविर में, आदिवासी संस्कृति का बोलबाला

झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आदिवासी व कबीला नृत्य की धूम,

नौ विश्वविद्यालय की सहभागिता में प्रभातफेरी परियोजना कार्य की जिम्मेदारी बखूबी निभाई, हायर सेकण्डरी-दशरंगपुर के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने.

“अंधविश्वास से जकडे मानव” की झांकी ने सबका ध्यान खींचा,

छत्तीसगढ़ शासन व उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के नौ विश्वविद्यालयों के स्वयंसेवकों व कार्यक्रम अधिकारियों की सहभागिता वाले, “राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय शिविर”,दुर्ग विश्वविद्यालय की संगठन व्यवस्था में खम्हरिया (दुर्ग ) में सम्पन्न हुई। रासेयो के क्षेत्रीय निर्देशक, निर्देशालय भोपाल-डॉ.ए.एस. कबीर ; राज्य एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी, हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय-दुर्ग की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर.पी. अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा बेमेतरा एवं कबीरधाम जिले की जिला संगठक डॉ. के. एस. परिहार के निर्देशन एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में शासकीय लक्ष्मणप्रसाद वैद्य कन्या महाविद्यालय-बेमेतरा से गीतांजली साहू, शासकीय नवीन महाविद्यालय-बेरला से भूमिका वर्मा, शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय-कवर्धा से योमिशा निर्मलकर, महंत श्री रामजानकीशरणदास वैष्णव शासकीय स्नातक महाविद्यालय – पिपरिया से वंदना चंद्रवंशी, शासकीय महाविद्यालय-थानखम्हरिया से किशनदास मानिकपुरी, शासकीय गजानन माधव मुक्तिबोध महाविद्यालय सहसपुर लोहारा से महेन्द्र सोनी, शासकीय नवीन महाविद्यालय बोडला से अजय विश्वकर्मा, शासकीय नवीन महाविद्यालय-कुईकुकदूर से पतिराम, ने हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय की ओर से अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की। सांस्कृतिक संध्या में हेमधर साहू के निर्देशन में आदिवासी संस्कृति, पहनावा, व खानपान, रहन-सहन, वैवाहिक प्रथा को दर्शाते हुए किये गये “आदिवासी नृत्य”ने सबका मन मोह लिया, वहीं सांस्कृतिक रैली में वनों पर पूरी तरह निर्भरता वाले “कबीला नृत्य ने धूम मचा दी। साथ ही “अंधविश्वास में जकडे मानव” की झांकी ने दुर्ग के शहरवासियों को काफी प्रभावित किया जिसमें संदेश दिया गया था कि “काला जादू- ढोंगीबाबा के चमत्कार में ना आये, ठगे जाओगे इनके झांसे में ना आयें, “एन.एस.एस. ने ठाना है, अंधविश्वास हटाना है,” तंत्र-मंत्र- झाडफेंक और किया कराया, ये बनाते आलसी, और लोग कर्म करने के बजाय-रहते निर्भर भाग्य पर। “अंधविश्वास में जकडों मत, और किसी बैगा को पकडो मत’इस झांकी व “कबीला नृत्य” का निर्देशन कर रहे कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू स्वयं कबीलाई वेशभूषा धारण कर नृत्य करते हुए, दुर्ग विश्वविद्यालय से ग्रीनचौक, दुर्ग शहर, व रेल्वे स्टेशन होते हुए, चार कि.मी. तक लोगों का आकर्षण खींचे रखा। प्रातः 5 बजे जागरण, तत्पश्चात् 6 बजे प्रभातफेरी निकालकर, एन.एस.एस. गीत, नारे, से ग्रामवासियों में जागरूकता लाने का कार्य, एवं सुबह 8 बजे से परियोजना कार्य की जिम्मेदारी भी कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू को दी गई थी, जिसमें 9 विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों के 6 दलों ने राजीव गांधी सरोवर, महात्मा गांधी सरोवर, व माँ शीतला माता तालाब के घाटों की साफ-सफाई की, सडक किनारे नाली निर्माण किया, व डॉ. गागेन्द्र सिंह राजपूत के मापदण्ड अनुसार, कम्पोस्ट खाद निर्माण का गड्ढा खोदकर, खाद निर्माण की प्रक्रिया व टमाटर से कैचप बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया । कार्यक्रम अधिकारी कल्पना भगत, स्नेहा थवाईत, आलोक मिलिंद, स्वयंसेवक अदनान की टीम के साथ, कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू , खम्हरिया गांव के चौक-चौराहों में नुक्कड नाटक के माध्यम से “जल संरक्षण, वन संरक्षण, पक्षी बचाओ, बेटी बचाओ-बेटीपढाओं, व स्वच्छता रैली के माध्यम से स्वच्छता का जागरूकता अभियान भी चलाया। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में , हेमधर साहू के निर्देशन में देशप्रेम से ओत-प्रोत, “देश की शान- फौजी” प्रदर्शन-नृत्य को सुनील साहू, गोविन्द नायडू शुभम साहू, संयुक्ता पाढी, डॉ. विकास चंद्रा, डॉ. गोगेन्द्र सिंह राजपूत, मिथिला सिंघारे, डॉ. ज्योति ,सुनीता चंसोरिया, एवं सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने प्रस्तुत कर दर्शकों में देशप्रेम का जज्बा जगा दिया तथा कार्यक्रम में सभी दर्शकों ने खडे होकर, सभी कार्यक्रम अधिकारियों के अभिनय की प्रशंसा की । युवा आयोग अध्यक्ष माननीय जितेन्द्र मुदलियार, दुर्ग विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा, पं. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर कुलपतिडॉ. केशरी लाल वर्मा, राज्य एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी व कार्यक्रम समन्वयक आर. पी. अग्रवाल के कर-कमलों से .शासकीय श्रउच्च. माध्य. विद्या. दशरंगपुर के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित गया..

Related Articles

Back to top button