Uncategorized

चॉकलेट डे पर बनाएं चॉकलेट मग केक, रिश्ते में घुलेगी मिठास, दिन बन जाएगा स्पेशल

वेलेंटाइन वीक (Valentine Day) का तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे (Chocolate Day) रिश्तों में मिठास घोलने वाला है. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए आप अपने पार्टनर के लिए चॉकलेट मग केक की रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. चॉकलेट मग केक की मिठास आपके रिश्तों को मजबूती देने का काम करेगी. रोज डे और प्रपोज़ डे के बाद चॉकलेट डे के साथ रिश्ते की एक बेहतरीन शुरुआत की जा सकती है. आप आसानी से घर पर ही चॉकलेट मग केक तैयार कर सकते हैं.आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो चॉकलेट डे पर चॉकलेट मग केक की रेसिपी एक बेहद बढ़िया विकल्प रहेगा. आपने अगर अब तक इस रेसिपी को ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई विधि की मदद से इसे आसानी से बना सकते हैं.चॉकलेट मग केक बनाने के लिए सामग्री
मैदा – 3 टेबलस्पून
कोको पाउडर – 2 टेबलस्पून
चोको चिप्स – 1 टेबलस्पून
मक्खन – 2 टेबलस्पून
बेकिंग पाउडर – 1/2 टी स्पून
दूध – 3 टेबलस्पून

Related Articles

Back to top button