8/02/23* दिन बुधवार को 12.00बबजे से जिला
कवर्धा:- कबीरधाम जीले की सभी *कांग्रेस पार्टी* के *कार्यकर्ताओं* को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक *08/02/23* दिन बुधवार को 12.00बबजे से जिला कांग्रेस कमेटी का गांव गांव घर घर हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा *मुख्यमंत्री माननीय श्री भुपेश बघेल जी, प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री मोहन मरकाम जी एवं कैबिनेट मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर जी के निर्देशानुसार और कबीरधाम जिला के प्रभारी श्री थानेश्वर पाटिला जी एवं हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा के प्रभारी श्री सियाराम कौशिक जी की उपस्तिथी में दिनांक 8 फरवरी, 9 फरवरी एवं 10 फरवरी को ठाठापुर ब्लाक के रणवीरपुर जोन के निम्न ग्रामो में *पदयात्रा* आयोजित है।
*जिला कांग्रेस कमेटी का हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा की रूट चार्ट दिनांक 08/02/2023 को निम्न प्रकार है*
*1/ दोपहर 12.00 बजे ग्राम लाखाटोला में पूरे ग्राम की भ्रमण सभी घर के दरवाजे मे स्टीगर चिपकाना, श्री राहुल गांधी जी के पत्र को एवं मोदी सरकार के जन विरोधी चार्जशीट को घर घर पहुचाना है एवं चौक चौराहा में सभा आयोजित किया जाना है।*
*2/ दोपहर 1.00 बजे ग्राम ढोढमा नवापारा में पूरे ग्राम की भ्रमण सभी घर के दरवाजे मे स्टीगर चिपकाना, श्री राहुल गांधी जी के पात्र को एवं मोदी सरकार के जन विरोधी चार्जशीट को घर घर पहुचाना है एवं चौक चौराहा में सभा आयोजित किया जाना है।*
*3/ दोपहर 2.00 बजे ग्राम भगवता टोला में पूरे ग्राम की भ्रमण सभी घर के दरवाजे मे स्टीगर चिपकाना, श्री राहुल गांधी जी के पात्र को एवं मोदी सरकार के जन विरोधी चार्जशीट को घर घर पहुचाना है एवं चौक चौराहा में सभा आयोजित किया जाना है।*
*4/ दोपहर 3.00 बजे ग्राम जंगलपुर में पूरे ग्राम की भ्रमण सभी घर के दरवाजे मे स्टीगर चिपकाना, श्री राहुल गांधी जी के पात्र को एवं मोदी सरकार के जन विरोधी चार्जशीट को घर घर पहुचाना है एवं चौक चौराहा में सभा आयोजित किया जाना है।*
*5/ दोपहर 4.00 बजे कार्यकर्ताओं के लिए चाय एवं नास्ता की व्यवस्था जंगलपुर एवं भगवतातोला के बीच मे पेड़ के नीचे।*
*6/ दोपहर 5.00 बजे ग्राम बिजाबैरागी में पूरे ग्राम की भ्रमण सभी घर के दरवाजे मे स्टीगर चिपकाना, श्री राहुल गांधी जी के पात्र को एवं मोदी सरकार के जन विरोधी चार्जशीट को घर घर पहुचाना है एवं चौक चौराहा में सभा आयोजित किया जाना है।*
*7/ दोपहर 6.00 बजे ग्राम डोमाटोला में पूरे ग्राम की भ्रमण सभी घर के दरवाजे मे स्टीगर चिपकाना, श्री राहुल गांधी जी के पात्र को एवं मोदी सरकार के जन विरोधी चार्जशीट को घर घर पहुचाना है एवं चौक चौराहा में सभा आयोजित किया जाना है।*
। *जिसके लिए कांग्रेस पार्टी के सभी ब्लाक अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्ष, गौठान अध्यक्ष, सभी राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष गण, शाला विकास समिति के अध्यक्ष गण, सोसायटी अध्यक्ष गण, जिला/ ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारियों की उपस्तिथि अनिवार्य है।*
जिसके लिए कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता गण, विधायक , सभी आयोग के सदस्य, सभी ब्लाक अध्यक्ष गण वरिष्ठजन,ज़ोन,सेक्टर,वार्ड/ बूथ के प्रभारीगण , सम्मानित प्रदेश, जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण,जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच,नगर पालिका/ नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,पार्षद, पुर्व पार्षद ,पार्षद प्रत्याशी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई, सेवादल,किसान कांग्रेस,झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ,अल्पसंख्यक विभाग, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अनुसुचित जनजाति प्रकोष्ठ, मीडिया विभाग, एवं सभी प्रकोष्ठ के सभी सम्मानित सदस्यगण आप सभी अपने स्तर छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा अनुरूप मजदूर दिवस को बोरे बासी दिवस मनाए और प्रेरित करे।
टीप : चेहरे और नाक को ढंकने के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करें एवं शारीरिक दूरी बनाए रखें।
——————————————-
दिलीप साहू
जोन अध्यक्ष,
रणवीरपुर