छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियाराजनीतिक

गुजरात के बाद अब आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ चुनाव में ताकत झोंकने को तैयार

दुर्ग । आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है । आप के जिलाध्यक्ष डॉ. एसके अग्रवाल ने बताया कि गुजरात चुनाव में शानदार प्रदर्शन से पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है । इस वर्ष छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में शीर्ष नेतृत्व का विशेष फोकस है। छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी उतारेगी। चुनाव में आप किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी, लेकिन पार्टी में जो आएंगे उनका स्वागत है । पार्टी लगातार अपना जनाधार मजबूत कर रही है। जिससे विधानसभा चुनाव में अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है। इसी उम्मीद आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली के विधायक संजीव झा  7 फरवरी को दुर्ग पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे । दोपहर में श्री झा दशहरा मैदान में आमसभा करेंगे, वहीं रैली कर विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का माहौल बनाएंगे । इसके अलावा दुर्ग जिले के विधानसभावार पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और विशिष्टजनों से सीधे संवाद कर पार्टी के गतिविधियों की जानकारी एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को टटोलेंगे ।

यह बातें आम आदमी पार्टी के दुर्ग जिलाध्यक्ष डॉ. एस के अग्रवाल ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में कही । इस दौरान पार्टी के दुर्ग लोकसभा अध्यक्ष वदूद अलाम, महिला विंग की पूर्व प्रदेश सचिव के ज्योति, सीएस बाजवा, सुमित शर्मा, झम्मन देवांगन, रविश सोनी, ओमकार ताम्रकार, शिवशंकर मिश्रा भी मौजूद थे । आम आदमी पार्टी के दुर्ग जिलाध्यक्ष डॉ. एस के अग्रवाल ने चर्चा में बताया कि पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव झा 7 फरवरी को प्रात: 11 बजे दुर्ग के सर्किट हाउस पहुंचेंगे । तय कार्यक्रम अनुसार वे दोपहर 2:30 बजे रैली की शक्ल में मरोदा स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे  । तत्पश्चात दोपहर 3 बजे वे दशहरा मैदान नेवई में आयोजित पार्टी के सम्मेलन को संबोधित करेंगे । शाम को 4 से 6 बजे तक दुर्ग, पाटन, अहिवारा, दुर्ग ग्रामीण, वैशाली नगर, भिलाई नगर के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व विशिष्टजनों से सीधे संवाद करेंगे । डॉ. अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा के दुर्ग आगमन से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है । फलस्वरुप कार्यकर्ता दुर्ग शहर में बाइक रैली निकालकर उनके स्वागत के लिए सर्किट हाउस पहुंचेंगे । यह बाइक रैली सुबह पुलगांव चौक से प्रारंभ होगी । जो महाराजा चौक, केलाबाड़ी, गांधी प्रतिमा हिंदी भवन, गंजपारा, चंडी मंदिर चौक, होटल मान चौक, महात्मा गांधी स्कूल, इंदिरा मार्केट, स्टेशन रोड, ग्रीन चौक, राजेंद्र पार्क चौक के रास्ते होते हुए सर्किट हाउस पहुंचेगी। डॉ. अग्रवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आप छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राज्य की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के मुद्दे को लेकर उतरेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। शराबबंदी नहीं करके राज्य सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है। युवा बेरोजगार, महिलाएं व किसान परेशान है। ऐसे कई मुद्दे हैं। जिसे लेकर आप पार्टी राज्य सरकार को घेरेगी। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने भी कई वादे पूरे नहीं किए हैं। जनता अब दोनों पार्टी के विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी को बड़ी उम्मीद से देख रही है ।

Related Articles

Back to top button