वेणुगोपाल, तारीकअनवर, कु०शैलजा से लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने किया भेट॥

वेणुगोपाल, तारीकअनवर, कु०शैलजा से लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने किया भेट॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्री के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता तारिक अनवर, प्रभारी महासचिव छत्तीसगढ़ कु०शैलजा से बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने नेताओं के रायपुर प्रवास के दौरान भेंट किया॥
बेलतरा बिलासपुर जिले के कांग्रेस कार्यक्रमों के विषय में चर्चा किया॥
इस दौरान कु०शैलजा एवं तारीक अनवर को त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने बेलतरा बिलासपुर आने का न्योता भी दियात्व॥
इस भेंट मुलाकात के दौरान त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन जायसवाल, अल्पसंख्यक कांग्रेस नेता कासिम अली, पार्थ कुमार उपस्थित थे॥