छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नवीनीकृत बीपीएल राशन कार्डों का वितरण 

भिलाई तीन। छत्तीसगढ़ शासन खाद्य विभाग द्वारा नवीनीकृत बीपीएल राशन कार्डों का वितरण मंगल भवन भिलाई-03 में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अहिवारा विधायक एवं मंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग गुरू रूद्र कुमार थे। अध्यक्षता सभापति विजय जैन ने की। विशेष अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी, पार्षद राजेश दाण्डेकर, लावेश कुमार, संतोषी निषाद, विमला बंछोर, राम कुमार सूर्यवंशी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि गुरू रूद्र कुमार ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार गरीब सर्वहारा वर्ग के हितों के लिए कार्य कर रही है। नगर निगम भिलाई-चरौदा क्षेत्र में कुल 16,667 राशन कार्डों का नवीनीकरण किया गया। इन राशन कार्डों के द्वारा पांच सदस्यों तक पैंतीस किलो चावल, उससे अधिक प्रति व्यक्ति के लिए सात-सात किलो चावल एक रूपया प्रति किलो में प्रदान किया जावेगा। इसी तरह शेष सभी लोगो के लिए एपीएल कार्ड बनाने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है।

इस सरकार की प्राथमिकता कि गांव गरीब और किसान की उन्नति है। सभापति विजय जैन ने गरीबों के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों के लिए सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सरकार छपने से ज्यादा करने में विश्वास रखती है। कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर, खाद्य प्रभारी अश्वनी चन्द्राकर, सीबी परगनिहा, आरके देवांगन, अशोक डोंगरे, प्रशांत शुक्ला, मुकेश चन्द्राकर, साधना अहिरवार, सुरेश नासरे सहित जन प्रतिनिधि एवं आम लोग  उपस्थित थे। संचालन जनसंपर्क प्रभारी लिंगेश्वर राव ने किया।

Related Articles

Back to top button