ग्राम जल स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू

ग्राम जल स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रमुख संसाधन केंद्र का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण का आयेाजन पीएचई विभाग वि द पिपुल संस्था के सहयोग से किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोटा ब्लाॅक एवं तखतपुर ब्लाॅक के कुल 20 गांवों के प्रशिक्षु शामिल हुए।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पिपुल के तहत चलाये जा रहे इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए समुदाय स्तरीय क्षमता विकसित करना, जिससे ग्राम जल स्वच्छता समिति के जल बहनियों, पंचायत के सरपंच, सचिव व सदस्यों व समन्वयक सहायक एजेंसिंयों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर भविष्य में जल जीवन मिशन का सतत् संचालन किया जा सके।
कार्यक्रम में जल गुणवत्ता की जांच, जल संरक्षण के महत्व समुदाय की भागीदारी समेत जल जीवन मिशन के सभी घटकों के बारे में अवगत कराया गया। प्रशिक्षण देने के लिए वि द पिपुल संस्था से मास्टर ट्रेनर श्री अजय महापात्रा समेत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से नोडल अधिकारी श्री प्रमोद महतो, जल जीवन मिशन के आई.ई.सी. समन्वयक श्री अशीष सिंह ठाकुर, आई.एस.ए. समन्वयक सुश्री हिमांगी बघेल, डब्ल्यु, क्यु.एम.एस. समन्वयक श्रीमती सभ्या बंदे, सी.डेट समन्वयक श्री अविनाश घिरी सहित ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।