छत्तीसगढ़

रूद्र नगर बरेला में अखण्ड नवधा रामायण 26 जनवरी से प्रारंभ हुआ है जो 5 फरवरी तक चलेगा।

 बिलासपुर छत्तीसगढ़

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर_ रूद्र नगर बरेला में अखण्ड नवधा रामायण 26 जनवरी से प्रारंभ हुआ है जो 5 फरवरी तक चलेगा। यह आयोजन बरेला में पिछले 24 वर्षो से अनवरत रूप से किया जा रहा है। नवधा रामायण में आसपास सहित पूरे क्षेत्र की मानस टोली पहुंचती है और संगीत के माध्यम से भगवान श्रीराम के चरित्र का गुणगान करते है। शाम होते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड कथा पण्डाल पर रहती है और कथाकार भगवान श्रीराम चंद्र जी के आदर्शो को लोगों के समक्ष रखते है। कथा विश्राम 4 फरवरी को होगी और 5 फरवरी सहस्त्र धारा, पूर्णाहूति, कन्याभोज के साथ सम्पन्न होगा। इस यज्ञ में आचार्य पं दिनेश पाण्डेय तथा यहमान के रूप में श्रीमती बद्रा बाई चीत राम पटेल और श्रीमती सीता बाई दिलीप पटेल है। प्रतिदिन पाठकर्ता जागेश्वर पटेल, नीतेश पटेल, चित्रकांत, राहुल, जलेश्वर, गौतम, नारायण, महेश, आशुतोष, रेखराम, प्रवीण, सुखदेव, परमेश्वर और बेदराम के द्वारा हर समय श्रीराम चरित मानस का पाठ किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button