सुरक्षा मित्रों की मोटर साइकिल को सीएम बघेल ने दिखाई झण्डी

नवरात्रि में मिला पदयात्रियों की सुरक्षा का दायित्व
भिलाई। सड़क सुरक्षा के अंतर्गत दुर्ग पुलिस ने आज से एक और नई पहल की शुरुवात किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज इसी नई पहल के तहत 12 सुरक्षा मित्रों की विशेष सुविधाओं से लैस मोटर साइकिल को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इन सभी सुरक्षा मित्रों को फिलहाल शारदीय नवरात्रि में डोंगरगढ़ जा रहे पदयात्रियों की सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है।
दुर्ग पुलस द्वारा आज सुबह भिलाई-3 स्थित मुख्यमंत्री निवास के पास एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 12 सुरक्षा मित्रों की मोटर साइकिल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह मोटर साइकिल पीएस सिस्टम, फस्र्ट एड बाक्स तथा फ्लैश लाइटयुक्त है। इस विशेष मोटर साइकिल सवार सुरक्षा मित्रों को शारदीय नवरात्रि में डोंगरगढ़ जा रहे पदयात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है। नवरात्रि खत्म होने के बाद इन 12 सुरक्षा मित्रों की तैनाती भिलाई दुर्ग के विभिन्न 12 चौराहों पर रहेगी। इन सुरक्षा मित्रों के द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता का संदेश दिया जाएगा। इसके अलावा आपात स्थिति में लोगों की मदद भी करने का दायित्व निभाएंगे।
कार्यक्रम में आईजी दुर्ग रेंज हिमांशु गुप्ता, एसपी प्रखर पांडेय, एएसपी शहर रोहित झा, एएसपी ट्रेफिक बलराम हिरवानी, डीएसपी ट्रेफिक गुरजीत सिंह, ओएसडी मुख्यमंत्री मनीष बंछोर विशेष रूप से उपस्थित थे।