भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष व अन्य पर दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में सौपा ज्ञापन

कोंडागाँव । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं पर लगाये गए गैर जमानती धाराओं के विलोपन की मांग को लेकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है । इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोंडागाँव के जिलाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी व कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त धारा हटाने की मांग को लेकर महामहीम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर व एस.पी को ज्ञापन सौंपा गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 24.09.2019 को कबीरधाम जिले के विकासखण्ड पंडरिया में कृषकों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण, कृषक व भाजयुमो कार्यकर्ता एस डी एम को ज्ञापन सौपना चाहते थे । रैली की शक्ल में उक्त जनसमूह के एस डी एम कार्यालय पहुचने पर जब एस डी एम ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया, तब आक्रोशित प्रदर्शनकारियों द्वारा ज्ञापन की प्रति जलाते हुए नारेबाजी की गई । किसी भी प्रकार की जन धन की हानि न होने के बावजूद, लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन करते हुए उक्त मामले में गैर जमानती धारा लगा कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।
आंदोलन की पूर्व सूचना के बावजूद भी विभिन्न धाराएं जैसे 353 (गैर जमानती) 147, 447, 186 लगाया गया। इसके अलावा सरकारी संपत्ति विरूपण अधिनियम 1964 की धारा 3 लगाकर इसे संज्ञेय बनाया गया है। लोकतांत्रिक अधिकारों को इस तरह से कुचलने के कुत्सित प्रयास की भर्त्सना करते हुए सौपे गए ज्ञापन मे भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने भाजयुमो नेताओ के खिलाफ दर्ज किए गए धाराओं के विलोपन की मांग की।
इस दौरान जिलामहामंत्री मनीष देवांगन, विनय राज, निखिल विश्वास, गामा जायसवाल, राजू झा, बंटी नाग, सुकू सरकार, नागेश देवांगन, प्रकाशदास मानिकपुरी, देवेंद्र मौर्य, योगेंद्र नेताम, तोयस चन्देल, संजू गहलोत, जैनेन्द्र सिंह ठाकुर, दिलावर कपाड़िया सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।