बिलासपुर में 13 से 23 फरवरी तक राज्य स्तरीय सरस मेला॥ कलेक्टर ने आयोजन की सफलता के लिए सौंपी जिम्मेदारी॥ प्रतिदिन रात में दो घण्टे होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम॥
बिलासपुर में 13 से 23 फरवरी तक राज्य स्तरीय सरस मेला॥ कलेक्टर ने आयोजन की सफलता के लिए सौंपी जिम्मेदारी॥ प्रतिदिन रात में दो घण्टे होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में 13 से 23 फरवरी तक राज्य स्तरीय सरस मेले का आयोजन किया जायेगा। शहर के व्यापार विहार में इसका आयोजन किया जाएगा। मेले में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों की स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जायेगा। हजारों की संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं बिलासपुर में जुटेंगी। प्रतिदिन रात 7 से 9 बजे तक दो घण्टे का सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में दूसरे सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर सौरभ कुमार ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। अपर कलेक्टर श्री आ.ए.कुरूवंशी को मेला समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा मेला स्थल निर्माण समिति के प्रभारी संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस दुबे, अंतरराज्यीय समन्वय समिति, स्टाॅल आवंटन एवं हेल्प डेस्क के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अरूण खलकों, आवास एवं सत्कार व्यवस्था के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर ललिता भगत, भोजन व्यवस्था के प्रभारी संयुक्त कलेक्टर वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ, यातायात समिति के प्रभारी आरटीओ श्री अमित बेक, विद्युत एवं माईक व्यवस्था के प्रभारी श्री निर्मल टोप्पो कार्यपालन अभियंता ईएण्ड एम, पेयजल एवं स्वच्छता समिति के प्रभारी कार्यपालन अभियंता पीएचई श्री यू.के.राठिया, स्वास्स्थ समिति के प्रभारी डाॅ. सुभाष सिंह राज संयुक्त कलेक्टर एवं सीएमएचओ डाॅ अनिल श्रीवास्तव, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के प्रभारी संयुक्त कलेक्टर डाॅ. सुभाष सिंह राज, डीईओ श्री कौशिक एवं सहायक आयुक्त श्री जायसवाल, प्रचार-प्रसार समिति के प्रभारी उप संचालक जनसम्पर्क श्री एमडी पटेल, वित्त समिति के प्रभारी श्री विकास सिंह ठाकुर जिला कोषालय अधिकारी, पंजीयन एवं बिक्री प्रतिवेदन समिति के प्रभारी श्री ओम पाण्डेय जिला परियोजना समन्वयक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन ने सभी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व का गंभीरता के साथ निर्वहन कर रिपोर्ट समन्वय समिति को देने के निर्देश दिए हैं।