Uncategorized
अन्नपुर्णा सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित रतनपुर प्र.क्र. 338 के संचालक मंडल के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा
कार्यलय राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग द्वारा प्राथमिक अन्नपुर्णा सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित रतनपुर प्र.क्र. 338 के संचालक मंडल के निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी शिवानी मूले द्वारा संस्था के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दि गई है ! 20/01/2023 को आमसभा के सूचना के पश्चात 6/02/2023 को आमसभा के संचालक मंडल का निर्वाचन होगा एंव 15/02/2023 को अध्यक्ष / उपाध्यक्ष एंव प्रतिनिधियों का निर्वाचन संचालन कराया जावेगा ! शेष निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी समिती कार्यलय से प्राप्त की जा सकती है !