सरस्वती शिशु मंदिर परसदा में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम शुक्ला॥

सरस्वती शिशु मंदिर परसदा में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम शुक्ला॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
सरस्वती शिशु मंदिर परसदा में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम शुक्ला जी द्वारा ध्वजा रोहड़ किया गया॥
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वेदप्रकाश तिवारी जी विशिस्ट अतिथि श्री प्रदीप मिश्रा जी, संतोषी कौशिक, आरती वस्त्रकार, दीपा लहरे, अरुणा लहरे, बृजबाई लहरे, राजेंद्र कौशिक, विनोद कौशिक, सूरज वैष्णव, तुलेश्वर वैष्णव, गौरी शंकर साहू, अविनाश यादव, सुनील यादव, मोहन पाटले, राजू वस्त्रकार लगभग 150 की संख्या में भाइयो बहनो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया॥
गीता पाठ प्रातः स्मरण, मानस, प्रसंग, गायत्री मंत्र संस्कृत में परिचय हिंदी में परिचय एवं बच्चो को पुरस्कार वितरण किया गया॥
यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्या श्री उत्तमदास बैरागी के द्वारा दिया गया॥