ज्योति युवा मंडल दुर्गोत्सव का 30 वर्ष
सबका संदेश न्यू्ज छत्तीसगढ़ – रायपुर के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम -खम्हरिया में ज्योति युवा मंडल द्वारा माता रानी का ज्योति कलश व 9 स्वरूपों की मूर्ति रखी गयी है,जिसमे माता के नव स्वरूपो का दर्शकों को दर्शन लाभ मिल रहा है।
साथ ही साथ श्रद्धालुवों द्वारा ज्योति कलश भी स्थापित की गई है।प्रतिदिन रामधुनी में गाँव व आसपास के लोगो के द्वारा किया जाता हैं सहयोगी है।
ओमकार सेन,छतन वर्मा,कृष्ण कुमार वर्मा,संतोषी वर्मा,होलसाय वर्मा,लेखराजवर्मा, वीरू,धर्मेंद्र,विनोद,दुर्गेश,चेतन , संतोष वर्मा ,ज्ञानू शर्मा,धनजंय सेन,पप्पू पाल, कुलदीप शर्मा,गोलू यादव,भाष्कर बघेल,योगेश्वर सेन,गोकुल सेन,जागेश्वर चौहान, हीरेन्द्र डहरिया ,मनोज निर्मलकर।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117