हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) की बैठक संपन्न

रतनपुर : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) मे 26 जनवरी से शुरु होने वाले हाथ जोड़ो यात्रा की बैठक संपन्न हुई जिसमें ब्लॉक के अध्यक्ष रमेश सूर्या एवं प्रभारी शेख निज़ामुद्दीन की उपस्थित में यह बैठक आहूत की गई थी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशन मे एवं जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी के मार्गदर्शन मे यह पद यात्रा कोटा विधानसभा के नगर रतनपुर मे भी 26 जनवरी से शुरु होनी है, जिसको लेकर सभी ब्लॉक के पदाधिकारी एवं समस्त बूथ अध्यक्ष,वार्ड अध्यक्षगन उपस्तिथ रहे जिसमे समस्त जनों को होने वाले इस महत्वपूर्ण हाथ जोड़ो यात्रा के विषय मे अवगत कराया गया, जिसमें उपस्थित समस्त जनों ने अपना समर्थन प्रदान कर इस आयोजन को सफल बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या मे अपनी उपस्तिथि देने को कहा, उक्त कार्यक्रम की शुरुआत 26 जनवरी को प्रातः ध्वजरोहन एवं 9 बजे से संस्कृतिक के बाद 11 बजे हाथ जोड़ो यात्रा महामाया चौक से शुरु होकर नगर भ्रमण कर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मे संपन्न होना, उक्त बैठक में ब्लॉक प्रभारी शेख निज़ामुद्दीन,ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या,प्रदेश सचिव दामोदर सिंह,उपाध्यक्ष इल्याश कुरैशी, महामंत्री कमल सोनी,जमुना माथुर,मोहर खान,प्रवक्ता राजा रावत, विधानसभा महासचिव रवि रावत,जशवंत जायशवाल,शैलेन्द्र राजपूत,संतोष साहू,संतोष सोनी,जीतेन्द्र चंदेल सहित बूथ अध्यक्ष गण शर्मा पाव,रामनिहोरा,मंगल धोबी,दुर्गा पटेल,हरिश राजपूत,रफी अंसारी,उपेंद्र गोपाल,रामस्नेही सूर्यवंशी,शशि गुप्ता,संतोष धिवार,योगेश वैष्णव,श्रीपाल गोंड,राजकुमार कश्यप,सुरेश सूर्यवंशी,अविनाश प्रधान,आकाश कोशले,वेदराम कमलसेन,रामशरण कौशिक,सरोज कौशिक,खलील खान,अजय पाटले, इशाहक बेग, डॉ.विमल,रजत कश्यप,भानसिंह जगत,अश्वनी कौशिक सहित अन्यजन उपस्थित रहे ।