भिलाई इस्पात संयंत्र ने सिंटर उत्पादन, सेलेबल स्टील प्रोडक्शन के उत्पादन में किया नया कीर्तिमान स्थापित
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र जनवरी 2023 में उत्पादन के नए रिकॉर्ड कायम करने में सफल रहा है। शनिवार, 21 जनवरी 2023 को संयंत्र ने 20,620 टन सेलेबल स्टील का रिकॉर्ड उत्पादन कर 23 जनवरी 2021 को दर्ज 19,920 टन सेलेबल स्टील उत्पादन के दो वर्ष पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा।
रविवार, 22 जनवरी 2023 को संयंत्र के सिंटर प्लांट 3 ने 18,631 टन सिंटर की रिकॉर्ड उत्पादन करके लगभग 15 महीने पहले 28 अक्टूबर 2021 को स्थापित 18,611 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 को संयंत्र के मर्चेंट मिल ने 25 एमएम टीएमटी बार में 2190 टन का रिकॉर्ड उत्पादन कर 13 जनवरी 2023 को दर्ज किए गए 25 एमएम टीएमटी बार के 2128 टन के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) श्री अंजनी कुमार और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सिंटर प्लांट 3 का दौरा कर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए एसपी 3 और संबंधित विभागों की टीम को बधाई दी।