Uncategorized

जिला अधिवक्ता संघ ने किया मंत्री ताम्रध्वज का स्वागत

अपनी समस्याओं को भी रखा उनके समक्ष

दुर्ग। दुर्ग जिला अधिवकता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण,गृह, जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास मिनाक्षीनगर बोरसी में संघ के अध्यक्ष रमेश शर्मा के नेतृत्व में मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता  भेट कर शुभकामनाये दी गई। इस दौरान उन्हे अधिवक्ताओ की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख रूप से उनके सांसद कार्यकाल में उनकी निधि से निर्मित नया बार रुम न.4 के ऊपरी मंजिल के निर्माण हेतु पचास लाख रुपये की अनुमानित राशि दिए जाने, न्यायालय भवन के रखरखाव व जीर्णशीर्ण भवन में सुधार व रंगरोगन कराने अधिकारियों को निर्देशित करने, पुराने फर्नीचर बदलने व अधिवकताओ की बैठक व्यवस्था सुदृढ करने, सुलभ शौचालय की मरम्मत करने, केंद्रीय जेल दुर्ग में कैदियों से मुलाकात करने जाने वाले अधिवकताओ के लिए वेटिंग रुम की व्यवस्था करने,संभायुक्त कार्यालय भवन का निर्माण करने सहित अन्य मांग शामिल है। इस दौरान संघ के अध्यक्ष रमेश शर्मा ,सचिव रविशंकर सिंह ,उपाध्यक्ष उत्तम चंदेल,एम कामछम्मा, कोषाध्यछ मनोज मून,सहसचिव मो.दानिश परवेज़,ग्रंथालय सचिव द्रोण ताम्रकार, सदस्यगण ललित देशमुख,कुलेश्वर साहू, तामलाल साहू, कृष्णराज चंदेल, नाहिद हसन,देवेंद्र साहू,सहित अन्य अधिवकता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button