छत्तीसगढ़

तिफरा रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, मुझे पूर्ण विस्वास है तिफरा के युवा, जनप्रतिनिधि भविष्य में भी समाज सेवा के लिए इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे॥ संस्थापक रक्तवीर घनश्याम श्रीवास॥

तिफरा रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, मुझे पूर्ण विस्वास है तिफरा के युवा, जनप्रतिनिधि भविष्य में भी समाज सेवा के लिए इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे॥ संस्थापक रक्तवीर घनश्याम श्रीवास॥

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- तिफरा…
पिछले 8 वर्ष पहले 10 जुलाई 2014 में हमने युवाओं से मिलकर जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ के नाम से स्थापना की थी ! अब तक हमने पिछले 8 वर्षों में लगभग 66 हजार से अधिक जरूरतमन्द मरीज़ो को समिति के माध्यम से निःशुल्क ब्लड़ अथवा रक्तदाता उपलब्ध कराए है॥
आज 22 जनवरी दिन रविवार को रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आज तिफरा बिलासपुर में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के शुभ अवसर पर सिकलीन थैलेसीमिया ब्लड़ कैंशर से पीड़ित बच्चों के लिए निःशुल्क रक्त जांच परीक्षण एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया था॥ जिसमे तिफरा बिलासपुर के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और लगभग अब तक 80 यूनिट ब्लड़ डोनेशन हो चुका है इसके अलावा 55 लोगो ने रक्त जांच कर अपना ब्लड़ ग्रुप व हिमोग्लोबिन के मात्रा की जानकारी निःशुल्क प्राप्त की।
जिस तरह से आज तिफरा के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए हमें पूर्ण विस्वास है कि तिफरा के युवा, जनप्रतिनिधि भविष्य में भी समाज सेवा के लिए इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे॥
सभी रक्तदाताओं और जनप्रतिनिधियों को समिति की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

संस्थापक रक्तवीर घनश्याम श्रीवास,
अध्यक्ष -जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़॥

Related Articles

Back to top button