छत्तीसगढ़
हितग्राहियों को मिली वाहन के लिए अनुदान सहायता राशि॥ जिला पंचायत अध्यक्ष ने चाबी देकर हितग्राहियों को दी शुभकामनाएं॥
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230121-WA0022.jpg)
हितग्राहियों को मिली वाहन के लिए अनुदान सहायता राशि॥ जिला पंचायत अध्यक्ष ने चाबी देकर हितग्राहियों को दी शुभकामनाएं॥
बिलासपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान द्वारा मछली पालन विभाग की योजना प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत दो हितग्राही विकासखण्ड कोटा के ग्राम करगीखुर्द निवासी श्री रविप्रकाश कैवर्त एवं विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम कोहरौदा निवासी सलमान को जिला पंचायत परिसर में जीवित मछली परिवहन एवं मत्स्य विक्रय परिवहन हेतु पिकअप वाहन अनुदान प्रदान किया गया।
योजनातंर्गत हितग्राहियों को मछली पालन विभाग द्वारा 40 प्रतिशत अनुदान पर पिकअप वाहन का लाभ मिला।
इस दौरान उपसंचालक, मछली पालन बिलासपुर श्री ए.के.महिजर, सहायक मत्स्य अधिकारी श्री उमाशंकर सिंह एवं विकासखण्ड कोटा के मत्स्य निरीक्षक श्री राजेश वर्मा उपस्थित थे।