अवैध शराब का जखीरा पकड़ाया…..तीन कोचिये माल सहित गिरफ्तार

भिलाई। अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचिया को पुलिस ने धरदबोचा है। इनके पास से 384 पौवा गोवा विस्की जब्त किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34/2 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सेमरिया में कोचिया आरोपी तरूण बंधे पिता संतूलाल बंधे (26 वर्ष) अपने घर में 2 पेटी शराब रखा हुआ था। सनत बंधे पिता मनोहर दास बंधे (30वर्ष) ग्राम सेमरिया 4 पेटी शराब अपने घर में रखा हुआ था। इसी तरह केशव साहू पिता शेषकुमार साहू (24वर्ष) अपने 2 पेटी गोवा विस्की का पौवा घर में रख कर बेचता था। शराब की सप्लाई इनके पास मध्यप्रदेश से होता थी। आरोपीगण से मिली शराब मध्यप्रदेश में बिक्री के लिये बनी हुई थी। आरोपी ने बताया कि यह शराब हेमंत साहू, राजेश्वर साहू के द्वारा बेचने के लिये दिया गया है। जो वर्तमान में शराब के प्रकरण में जेल में निरूद्ध है। आरोपियों के पास से कुल 384 पौवा जिसकी अनुमानित कीमत 30 हजार 720 रूपये आंकी गई है। यह कार्यवाही सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर, उन्नती सिंह, थाना नंदिनी के स्टाफ तान सिंह सोनवानी, झग्गर सिंह टंडन, प्रमोद सिंह, सगीर खान, युगल देवांगन, कुलदीप सिंह, नीलम गोस्वामी के टीम ने की है।