भर्ष्टाचार का भेंट चढ़ गया हाफ नदी का पुल बह जाते हैँ स्कूली बच्चे
भर्ष्टाचार का भेंट चढ़ गया हाफ नदी का पुल बह जाते हैँ स्कूली बच्चे
पंडरिया -भ्रष्टाचार का जीता जाता उदाहरण दामापुर बाजार क्षेत्र में देखने को आया है जंहा शिव गंगा पर बना पुल का एक किनारा ही बह गया है, पुल की अगर जाँच हो तो सारी सच्चाई सामने आ जायेगी लगभग 15-17 वर्ष पूर्व बने इस पुल को बनाने वालों ने दोनों किनारे को जोड़ा ही नहीं नतीजा ये रहा की दोनों किनारा बाढ़ आने पर बह गया जिस पुल को स्टॉपर बनना था ओ सिर्फ पुल बनकर रह गया है, क्षेत्रिय जनपद
सदस्य अश्वनी यदु ने कहा की इसी मार्ग से कोदवा गोबर्रा प्राण खैरा बंशापुर आमादाह के 70-80 के संख्या में छात्र छात्राएं आना जाना करते हैँ कई बार बच्चे बह गये हैँ, कई बार इसको लेके आंदोलन हुवा मगर विभाग आज तक सुध नहीं लिया, बड़ी घटना ना हो इससे पहले सरकार को सुध लेना अति आवश्यक है आगे अश्वनी यदु ने कहा की जल्द इस पर सुध नहीं लिया गया तो छात्र छात्राओं के साथ आंदोलन कराने मजबूर होंगे अच्छा होगा विभाग इस पर सुध ले