छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
शिव जी अर्पण सेवा समिति ने मकर संक्रांति पर बच्चों को बांटा पतंग और लड्डू

भिलाई। शिव जी अर्पण सेवा समिति द्वारा 14 जनवरी को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सेक्टर-7 बस्ती में बच्चों को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पतंग धागा और गुडफ़ल्ली,लड्डू बच्चों को वितरित किया गया । इस दौरान समिति के अध्यक्ष रोहन कुमार मून, उपाध्यक्ष विनोद कौशिक, सचिव कृष्णा चौहान, संयुक्त सचिव रोमन सिंह, कोषाध्यक्ष सोनू सिंह,सदस्य अविनाश चंद्राकर ,उज्ज्वल टंडन, योगेंद्र राव, योगेश रावत, राजेश पुत्ती, सुधांशु कोसे, वर प्रसाद, इंद्रजीत साहू, रामा चौहान, अंजली रजनाल,पूजा रजनाल, मीनाक्षी ठाकुर, प्रतिभा कोसरे,ललिता ने सभी बच्चों को मकरसंक्रांति की बधाई दी।