मकर संक्रांति के पावन बेला में मुख्यअतिथि के आसंदी पर प्रदेश प्रवक्ता आदर्णीय श्री दास जी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230115-WA0014.jpg)
**मकर संक्रांति के पावन बेला में मुख्यअतिथि के आसंदी पर प्रदेश प्रवक्ता आदर्णीय श्री दास जी** कार्यक्रम के अध्यक्षता **क्षेत्र के लोकप्रिय जनपद सदस्य आदरणीया श्रीमति ब्रिज – टीकम वर्मा जी** विशेष अतिथि दतान के सरपंच श्री वेद प्रकाश वर्मा जी , पुर्व सरपंच श्री महेश बारले जी सरीक
हुये दतान के **आंगनबाड़ी , सहायिका , मितानीन, एवं ग्राम के माताओ का सम्मान समारोह में**
रायपुर / मकर संक्रांति के पावन अवसर पर , भक्त माता कर्मा जी के पूजा – अर्चना कर हमारे वृद्ध 80 वर्ष के अधिक आयु के माताओ का साड़ी एवं श्री फल से , 75 वर्ष के आयु पुरा कर चूके माताओ को श्री फल से आंगन बाडी कार्यकर्ताओ , सहायिकाओं को साड़ी व श्री फल से व मितानिनों को श्री फल से सम्मान कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दतान वि ख पलारी के समाज सेवक श्री लेखराम साहू (नेता जी ) एवं उनके धर्म पत्नि श्रीमति के द्वारा किया गया , जिस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश प्रवक्ता आदरनीय श्री दास जी , कार्यक्रम के अध्यक्षता क्षेत्र के तेजतर्रार व लोकप्रिय जनपद सदस्य आदरणीया श्रीमति ब्रिज – टीकम वर्मा जी , विशेष अतिथि के रूप में दतान के सरपंच श्री वेदप्रकाश वर्मा जी , पूर्व सरपंच श्री महेश बारले जी, ग्राम मंजिठा से महासमुंद के पुर्व सांसद प्रत्यासी श्री चंदू लाल साहू जी, पुरोहित गातापार श्री सुरेश महराज जी मंच पर विराजमान थे। इस अवसर पर बडे संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे , और साथ मे पंडवानी गायक आदरनीय श्री हिर्दय राम यादव जी अपने साथियों के साज समाज के साथ मंच पर विराजमान थे। मुख्यअतिथि प्रदेश प्रवक्ता श्री दास जी ने आयोजक समाज सेवी श्री लेखराम साहू ( नेता जी ) को उनके द्वारा आयोजन के लिये बधाई देते हुये कहा कि किसी ब्यक्ति के द्वारा आज तक इस तरह के कार्यक्रम आयोजन नही किया गया हैं लेखराम साहू ने जो मिशाल पेश किया है जिसका जितना सराहना किया जाये – कम है। मुख्यअतिथि प्रदेश प्रवक्ता दास जी लेखराम को इस आयोजन के लिये बधाई देते कहां की इसी तरह माताओ का सम्मान समारोह प्रतिवर्ष करते रहिये और जब भी आयोजन करोगे कार्यक्रम में मुझे बुलाव चाहे न बुलाव मैं भी अपने ओर से प्रतिवर्ष 100 साडी माताओ को भेट करने के लिये समर्पित करूँगा।
वही कार्यक्रम के अध्यक्ष क्षेत्र के तेजर्रार जनपद सदस्य श्रीमति ब्रिज – टीकम वर्मा जी ने कार्यक्रम आयोजन के लिये समाज सेवक लेखराम साहू एवं उनके पत्नि श्रीमति शिवकली साहू को बहुत सुंदर कार्यक्रम आयोजन के लिये बधाई देकर , भक्त माता कर्मा जी के जीवन परिचय को विस्तार से बताया जिसको सुनकर लोगो के साथ मुख्यअतिथि के चेहरे पर भी खुशियां झलकी , कार्यक्रम को सरपंच श्री वेद प्रकाश वर्मा , पूर्व सरपंच श्री महेश बारले जी ने भी संबोधित किया। इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करने के लिये आयोजक श्री लेखराम साहू जी का सभी लोगो ने धन्यवाद ज्ञापित किये।