बी.आर.साव महाविद्यालय वार्षिक उत्सव एवं उद्घाटन समारोह॥ बच्चे देश की भविष्य है और उन्हें हर कदम आगे आना हैं॥ फूलोंदेवी नेताम- सांसद राज्यसभा छत्तीसगढ़ नई दिल्ली एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़

बी.आर.साव महाविद्यालय वार्षिक उत्सव एवं उद्घाटन समारोह॥ बच्चे देश की भविष्य है और उन्हें हर कदम आगे आना हैं॥ फूलोंदेवी नेताम- सांसद राज्यसभा छत्तीसगढ़ नई दिल्ली एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवसा बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गत बी.आर.साव विज्ञान कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय नेवसा बेलतरा सीतादेवी उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में बी.आर.साव उद्घाटन एवं वार्षिक महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है॥
जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद छ.ग. नई दिल्ली. फूलोंदेवी नेताम प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी छ.ग., अति-विशिष्ट अतिथि स्मृति त्रिलोक श्रीवास, अध्यक्षता कर रहे किरण तिवारी प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़, अहमद मोमिन अध्यक्ष अशासकीय शिक्षण संघ संचालक संघ, अनीश धीवर सभापति जनपद पंचायत बिल्हा, श्रीराम नेताम जनपद सदस्य, मिथुन राजेंद्र वर्मा कडरी सरपंच ब्लॉक अध्यक्ष किसान कांग्रेश बेलतरा ग्रामीण, बी.आर.साव विज्ञान कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के डायरेक्टर डां.आर.के.साहू डां.गिरिराज प्राचार्य ए डी साहू, छतलाल मणि, आदर्श शिक्षण समिति के अध्यक्ष यू के साहू, सुनीतापवन निर्मलकर, गगन कौशिक इस तरह अतिथियों के आगमन पर बच्चों के द्वारा 500 मीटर तक कतार वध खड़े होकर माननीय फूलोंदेवी नेताम की पुष्पक से स्वागत करते हुए साथ ही आदिवासी नृत्य के द्वारा उनका स्वागत करते हुए लाया गया फीता काटकर उद्घाटन का शिलान्यास किया गया॥
तत्पश्चात अतिथि को मंच तक लाया गया उसके उपरांत मां भगवती सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर पुष्पमाला, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत के साथ करमा नृत्य सरगुजा डांडिया नित्य करके मुख्य अतिथि के मन को प्रफुल्लित कर दिए॥
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय फूलों देवी नेताम ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति को देखकर साथ ही उनकी उत्साह उमंग को देखकर भूले कि बच्चे हमारे देश की शान हैं और हमारी बच्चों की रक्षा करना उनको सही मार्ग दिलाना और अच्छे मार्ग को रखकर अपने मंजिल को प्राप्त करना ही हमारा कर्तव्य है और बच्चों को आशीष मोशन प्रदान करते हुए उनको उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हमेशा आगे आते रहने की प्रेरणा दी कभी पीछे नहीं मुड़ने हमेशा आगे बढ़ने की सोच रखने की प्रेरणा दी॥
इस अवसर पर माननीय किरण तिवारी ने बताया कि हमें बच्चों को उनकी वह शाह वर्धक हमेशा बढ़ाते रहना चाहिए ताकि उनकी मनोबल आगे बढ़ती रहे और बच्चे अपनी मंजिल को प्राप्त करें क्योंकि जिस तरह इन बच्चियों की प्रस्तुति को हमने महसूस किया और इनकी कार्यक्षमता इनकी अनुशासन इस स्कूल की नियमावली का पालन जिस तरह से बच्चे अनुसरण कर रहे हैं निश्चित ही आगे भविष्य में इनकी मंजिल प्राप्त होगी इस तरह बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बीआरसी विज्ञान कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्रोफेसर संदीप राजपूत भाग्य रेखा बारी गौरव दिक्षित प्रहलाद राजपूत, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विजय साहू श्यामा यादव आशीष रात्रे, जूही चक्रवर्ती, नमिता सिंह, अशोक केवट, विजय मणि, अंजलि निर्मलकर, सुभद्रा देवांगन, दीक्षा साहू, सोनिया राजपूत अनीता धीवर, सुनीता, सजनी वही बच्चों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों अभिभावकों गणमान्य नागरिक सभी का मन मोह लिया और इस कार्यक्रम मे उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने अतिथियों की एवं गणमान्य नागरिको व्यवस्था में सजग रहकर कार्य किए।