Uncategorized

पुटपुरा में राठौर परिवार के द्वारा तीसरे वर्ष भागवत कथा का आयोजन

जांजगीर चांम्प – श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्राम पुटपुरा में राठौर परिवार के द्वारा लागातर तीसरी बार होगा भागवत कथा आयोजन जिसके कथा वाचक आचार्य राधेश्याम शास्त्री पुटपुरा वाले होंगे। 17 जनवरी को सोभा यात्रा आवाहन ,
18 जनवरी को परीक्षित जन्म व श्राप, शुकदेव आगमन वाराह अवतार

19 जनवरी को कपिलदेव कुमार जन्म, सती प्रसंग, ध्रुव चरित्र, 20को
अजामिल प्रहलाद चरित्र,

, 21 जनवरी को गजेन्द्र मोक्ष, वामन अवतार, 22 जनवरी को गोपी उद्धव संवाद, रुक्मणी विवाह, 23 जनवरी को भगवान का विवाह एवं सुदमा चरित्र तथा समापन 24 जनवरी को सहस्त्रधारा, को चढ़ोत्तरी तुलसी वर्षा ब्राह्मण भोजन एवं कथा विश्राम |

आप को बता दें ग्राम पुटपुरा के अजय राठौर के द्वारा सर्व जान सुख शांति समृद्धि के लिए यहाँ किया जा रहा है पहले साल वर्षक श्राद्ध के निमित्त करवाया गया था उसके बाद यह दो वर्ष ग्राम वासियो की खुशहाली के लिए किया जा रहा | जिसके कथा वाचक पं राधेश्याम शास्त्री पुटपुरा वाले के द्वारा भक्तों को भगवत कथा अमृत का रस पान कराएंगे

Related Articles

Back to top button