छत्तीसगढ़

सिंटर प्लांट तीन में कर्म शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को शिरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 12 जनवरी को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विभाग प्रमुख, अनुभाग प्रमुखों एवं कार्मिक अधिकारियों के उपस्थिति में कार्मिकों को विभाग प्रमुख के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक सिंटर प्लांट्स अनूप कुमार दत्त, महाप्रबंधक एसपी-3 एम आर के शरीफ, महाप्रबंधक ऑपरेशन ए के बेडेकर, महाप्रबंधक मेकेनिकल एस सुनोव, सहायक महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल राजेश साहू तथा विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्री राजेश देवांगन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। विभाग प्रमुख द्वारा माह नवम्बर-2022 के लिए निरंजन प्रसाद साहू, मास्टर ऑपरेटर को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

शिरोमणि पुरस्कार योजना भिलाई इस्पात संयंत्र में वर्ष 2018 में लागू किया गया था। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक विभाग में हर महीने उत्कृष्ट कार्य करने पर कार्मिक को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। कर्म शिरोमणि पुरस्कार के अंतर्गत कार्मिक को प्रशस्ति पत्र, पत्नी के लिए प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह एवं मिठाई प्राप्त करने के लिए कूपन प्रदान किया जाता है।

Related Articles

Back to top button