छत्तीसगढ़

पटेल चौक से लेकर ग्रीन चौक तक सड़क बाधित करने वालों से निगम ने वसूले करीब 12 हजार रुपए दुकान के बाहर रखें 328 अवैध बैनर,पोस्टर और साइन बोर्ड जब्त

दुर्ग। नगर पालिक निगम/ पांच नगरीय निकायों की संयुक्त टीम द्वारा दिनभर पटेल चौक से शुरू किया गया पुराना बस स्टैंड से होते हुए इंदिरा मार्केट, स्टेशन रोड क्षेत्र से लेकर ग्रीन चौक तक में सड़क बाधित कर कारोबार करने वाले व्यवसायियों को अपना अतिक्रमण दुकान के बाहर समान सजाकर रखने वालों के साइन बोर्ड,बैनर पोस्टर जब्ती के साथ 13,900 रुपये जुर्माना की भी कार्रवाही की गई।

नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता के साथ 5 निकायों ने संयुक्त कार्रवाही करते हुए पटेल चौक से लेकर ग्रीन चौक तक दुकान के बाहर रखें 328 अवैध बैनर,पोस्टर व साइन बोर्ड निगम ने कार्यवाही की।निगम ने शासन के आदेश का पालन करते हुए अभियान का दूसरा दिन भी बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने  को अभियान चलाया।अभियान के दौरान जिन दुकानदारों अथवा ठेला,खोंमचा वालों द्वारा कारोबार करने के नाम पर सड़क बाधित किया गया है उन्हें हटाया गया।

इंदिरा मार्केट स्टेशन रोड क्षेत्र में कारोबार करने वाले कई व्यवसायी अपने दुकानों के सामने सड़क तक सामान फैलाकर रखे हुए थे। वहीं सड़क पर ठेला व खोंमचा लगाकर भी कारोबार किया जा रहा था। इससे क्षेत्र में आवागमन व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर अतिक्रमण व उडऩदस्ता टीम  को पटेल चौक से इंदिरा मार्केट से स्टेशन रोड जाने वाले मुख्य मार्ग ग्रीन चौक तक कार्रवाई की और सड़क मार्ग को बाधित कर व्यवसाय करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए सड़क मार्ग से अपने सामान को हटाने की चेतावनी दी।

स्वास्थ्य अधिकारी जावेदअली,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि राज्य शासन के आदेश और निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से सड़क बाधित करने वाले व्यापारियों को चेतावनी के साथ चालानी कार्रवाई कर दंडित किया गया।

कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,अतिक्रमण प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, थानसिंह यादव,ईश्वर वर्मा,भुवनदास साहू,शशिकांत यादव,संकेत धर्माकर बलदाऊ पटेल सहित 5 निकायों की अतिक्रमण टीम बड़ी संख्या में मौजूद थे।पांच नगरीय निकायों की संयुक्त टीम द्वारा दिन भर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। नगर निगम दुर्ग के अलावा भिलाई, रिसाली, भिलाई 3 चरोदा तथा नगर पालिका कुम्हारी की टीम ने अभियान चलाया साइन बोर्ड, बैनर, पोस्टर, खोमचा सहित बांस बल्ली जब्त कर जुर्माना भी वसूला गया। इस दौरान ठेले पर सामान बेचने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button