मोर शहर मोर जिम्मेदारी को लेकर हुई निगम में बैठक कॉलोनी के सुविधाओं को लेकर महापौर कालोनी एसोसिएशन से हुई चर्चा
भिलाई। आज नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में आवासीय कॉलोनी एसोसिएशन और निगम के मध्य मोर शहर मोर जिम्मेदारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में आवासीय कॉलोनी के पदाधिकारी मौजूद रहे। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आवासीय कॉलोनी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से विभिन्न विषयों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत आदर्श कॉलोनी के रूप में विकसित करने के लिए आवासीय कॉलोनी में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, उद्यानों का रखरखाव, सुरक्षात्मक व्यवस्था सुदृढ़ करने का प्रयास और पहल किया जाना चाहिए।
आवासीय कॉलोनी में शासकीय योजनाओं का लाभ कॉलोनीवासियो को दिलाने के लिए शिविर लगाने पर भी चर्चा की गई। कॉलोनी के मूलभूत समस्या एवं सुविधाओं को लेकर निगम से होने वाली अपेक्षाओं पर भी बात हुई। कॉलोनी में रहवासी संघ का पंजीयन कराने तथा संपत्तिकर जमा कराने कहा गया। इसके साथ ही कचरे के उचित निपटान के लिए वेस्ट डिस्पोजल की उचित व्यवस्था के लिए कहा गया। कुछ कॉलोनी एसोसिएशन ने पानी के लिए बल्क कनेक्शन देने की मांग भी की तथा अपनी समस्याओं से निगम प्रशासन को अवगत कराया।
इस पर निगम ने गंभीरतापूर्वक सामान्य समस्याओं का निराकरण करने को लेकर आश्वस्त भी किया। भिलाई के कॉलोनी से जुडऩे के लिए तथा कॉलोनी को समरूपता देने के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित की गई थी। इसके लिए निगम में एक तरह की यह पहली बैठक आयोजित हुई है। भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत लगभग 75 वैध कॉलोनी है, इन सभी में मूलभूत समस्याओं और सुविधाओं को लेकर बैठक में चर्चा की गई है।
कॉलोनी एसोसिएशन से जुडऩे यह एक अच्छी पहल है। मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत कई सारे ऐसे कार्य हैं जो कॉलोनी एसोसिएशन कर सकते है और अपने कॉलोनी को बेहतर मॉडल के रूप में तब्दील कर सकते है। इन पर विस्तार से बैठक में चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, उपायुक्त नरेंद्र बंजारे तथा स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा मौजूद रहे।