छत्तीसगढ़
तालापारा वार्ड नं. 25 एवं 26, मरी माई रोड, भारत चौक, कुम्हारपारा वार्ड नं. 23, ग्रीन पार्क कॉलोनी, अज्ञेय नगर, वार्ड नं. 27 विनोबा नगर, क्रांति नगर बैंक कॉलोनी के क्षेत्रों में सायंकाल में जलप्रदाय बाधित रहेगा।

तालापारा वार्ड नं. 25 एवं 26, मरी माई रोड, भारत चौक, कुम्हारपारा वार्ड नं. 23, ग्रीन पार्क कॉलोनी, अज्ञेय नगर, वार्ड नं. 27 विनोबा नगर, क्रांति नगर बैंक कॉलोनी के क्षेत्रों में सायंकाल में जलप्रदाय बाधित रहेगा।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
समस्त जल उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि व्यापार विहार (2100 किलो लीटर क्षमता) उच्चस्तरीय जलागार की सफाई का कार्य दिनाँक- 09/01/2023 -दिन सोमवार को किया जाना है।
जिसके कारण इस जलागार के जल प्रदाय क्षेत्र तालापारा वार्ड नं. 25 एवं 26, मरी माई रोड, भारत चौक, कुम्हारपारा वार्ड नं. 23, ग्रीन पार्क कॉलोनी, अज्ञेय नगर, वार्ड नं. 27 विनोबा नगर, क्रांति नगर बैंक कॉलोनी के क्षेत्रों में सायंकाल में जलप्रदाय बाधित रहेगा।
आवश्यकतानुसार समयावधि घटाई या बढ़ाई जा सकती है।