छत्तीसगढ़

बिल्हा ब्लॉक ग्राम पंचायत नेवसा वार्ड 12 पंच पद रिक्त डेढ़ वर्षो से लंबित। विजय साहू। भूपेंद्र साहू।

बिल्हा ब्लॉक ग्राम पंचायत नेवसा वार्ड 12 पंच पद रिक्त डेढ़ वर्षो से लंबित। विजय साहू।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गतग्राम पंचायत नेवसा में डेढ़ सालों से वार्ड क्रमांक 12 का एक पंच का पद रिक्त पड़ा है। जिसका अभी तक चुनाव नहीं हो पाया है जिसके कारण से वार्ड क्रमांक 12 रिक्तपद  होने के कारण वार्ड वासियों आक्रोश में हो रहा है। आखिर अभी तक क्यों उपचुनाव नहीं हो पाया। जबकि इसकी जानकारी सचिव से मांगी जाती है तो वह बताते हैं कि मैं जानकारी जनपद कार्यालय में पहले से दे चुका हूं लेकिन अभी तक उसका पंच का पद आज के  तारीख तक  पड़ा हुआ है।
जबकि अन्य जगह उपचुनाव हो रहा है लेकिन बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवसा में वार्ड क्रमांक 12 का पद अभी भी रिक्त पड़ा हुआ है जबकि जंत्री भाई कश्यप पति सौखीराम कश्यप का डेढ़ वर्ष पहले निधन हो गया है।
जिनका वार्ड क्रमांक 12 रिक्त पद अभी तक खाली पड़ा हुआ है अतः उक्त बातों को ध्यान में रखकर अधिकारी तत्काल का उचित कार्यवाही करते हुए यथाशीघ्र उपचुनाव कराई जाए।

Related Articles

Back to top button