छत्तीसगढ़

कोनी में शाकंभरी महोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा एवं जगराता का आयोजन संपन्न। पटेल समाज श्रम साधक के साथ प्रगतिशील समाज है। लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास।

कोनी में शाकंभरी महोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा एवं जगराता का आयोजन संपन्न। पटेल समाज श्रम साधक के साथ प्रगतिशील समाज है। लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
आज समाज के युवा कृषि, खेती के साथ-साथ, अन्य क्षेत्रों में भी कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं, आज के दौर में उन्नतशील खेती भी हमारे पटेल मरार समाज के लोग कर रहे हैं, पटेल मरार समाज सामुदायिक भवन के लिए ₹400000 पार्षद निधि से दिया जाएगा, हमेशा समाज को जोड़ने, समाज को आगे बढ़ाने और समाज के विकास में अपना योगदान देने का प्रयास करना चाहिए। यह बातें नहीं सोचना चाहिए कि समाज ने हमारे लिए क्या किया। यह बात सोचना चाहिए कि हमने समाज के लिए क्या किया, माता शाकंभरी ने जिस प्रकार की पृथ्वी पर छाई अकाल को, साग, सब्जी, भाजी और जल से सिचित किया, उसी तरह हमेशा मरार पटेल समाज लोगों को अपने कार्यों से नई प्रेरणा देते हैं।
यह बातें बड़ी कोनी, छोटी कोनी, पूरे कोनी परीक्षेत्र के द्वारा पटेल मरार समाज के द्वारा आयोजित शाकंभरी महोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा, तत्पश्चात माता का जगराता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे कांग्रेस नेता श्री त्रिलोकचंद्र श्रीवास ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोनी नगर के वरिष्ठ जन श्री राजेंद्र पांडे, राजू दास मानिकपुरी, वेदव्यास श्रीवास, राहुल पांडे उपस्थित थे।
अध्यक्षता मरार पटेल समाज के अध्यक्ष श्री राजू पटेल ने किया।
इस अवसर पर कोनी के पटेल समाज के द्वारा अध्यक्ष राजू पटेल, रामू पटेल के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा निकाला गया।
जिसमें हजारों महिलाएं शामिल हुई, शोभायात्रा का साईं मंदिर के पास पार्षद श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास के नेतृत्व में सैकड़ों कोनी वासियों ने जबरदस्त स्वागत किया, रात्रि में भागवत कश्यप एवं टीम एवं सारंग कुमार के द्वारा माता का जगराता कर लोगों को मां शाकंभरी के भक्ति में सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री बलीराम पटेल, बद्री पटेल, राजाराम पटेल, रामस्वरूप श्रीवास, जनक पांडे, अनिल श्रीवास, गोपीचंद्र श्रीवास, राहुल श्रीवास, संजय केवट, आशु केवट, प्रमोद यादव, गोविंद पटेल, संतन पटेल, अनिल पटेल, उत्तम पटेल, सीट पटेल, चुन्नीलाल पटेल, होरीलाल पटेल, मनमोहन पटेल, रामसनेही पटेल, मनोज पटेल, श्यामू पटेल, गणेश पटेल, गोलू पटेल, परमेश्वर पटेल, चिंटू पटेल, राजेंद्र पटेल, संजू पटेल, नरेश पटेल, ज्ञानेश्वर पटेल, दिनेश पटेल, अश्वनी पटेल, बिन्नी पटेल, गुड्डू पटेल, रघु पटेल, कार्तिक पटेल, विनय पटेल, नर्मदा पटेल, धवल भाई पटेल, सुख भाई पटेल शंकर पटेल, गोपाल पटेल, दुर्गेश पटेल, घनश्याम पटेल, शंकर पटेल, अश्वनी पटेल, हेमंत पटेल, गंगू पटेल, शिव पटेल, मन्नू बग्गा पटेल, अर्जुन पटेल, बाला पटेल, राजू दास मानिकपुरी, मनोज श्रीवास, दीपक श्रीवास, हर्ष कश्यप, राहुल श्रीवास, जंक्शन एंथोनी, लाला यादव, रवि यादव, अवी यादव, सुरेश यादव, प्रमोद यादव, गांधी यादव, समारोह यादव, रोहित शुक्ला, पार्थ पोते, सोनू राजपूत, कमलेश सिंह, रविंद्र यादव, विनोद चौहान, आशीष साहू, अंबुज अग्निहोत्री, दीपक श्रीवास, अनिल पटेल, सुनील पटेल, मधु पटेल, सहित हजारों की संख्या में पटेल समाज एवं कोनी वासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button