प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा के नेतृत्व में आज वार्ड क्रमांक 16 विष्णु नगर में नगर पालिक निगम बिलासपुर के उपचुनाव
छत्तीसगढ़ बिलासपुर
प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा के नेतृत्व में आज वार्ड क्रमांक 16 विष्णु नगर में नगर पालिक निगम बिलासपुर के उपचुनाव की प्रत्याशी श्रीमती अनिता हिमांशु कश्यप के लिए घर घर जाकर जनसंपर्क किया गया और वार्ड के मतदाताओं से पंजा छाप पर मुहर लगाने की अपील की गई. और प्रदेश महासचिव लक्क़ी मिश्रा ने वार्ड वासियों से मिलकर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जनकल्याण मुहिमों के बारे में बताया एन.एस. यु. आई के साथियों द्वारा वार्ड में प्रचार किया गया जिसमे मुख्य रूप से वार्ड वासी भी सम्लित हुए मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयकिशन यादव, छोटू यादव,देव माली,ओमी बिट्टू मानिकपुरी,NSUI प्रदेश सचिव विवेक साहू, युवा कांग्रेस जिला महासचिव जय कुमार कोशले, मैक्स यादव, उमर अहमद, ज़ाहिद, कुलदीप यादव, प्रसून पाठक, सार्थक मिश्रा,व छात्र नेता उपस्थित रहे।