छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के रिसाली स्थित कार्यालय का उद्घाटन किया ईडी ने कहा कार्मिकों के लिए संकट मोचन का काम करती हैं सोसाइटी

भिलाई। बीएसपी कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 की रिसाली शाखा के कार्यालय का उद्घाटन 3 जनवरी की शाम बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एम.एम.गद्रे ने किया। बीएसपी प्रबंधन द्वारा आवंटित ब्लॉक 254/ए,रिसाली सेक्टर में इस नए  कार्यालय के उद्घाटन समारोह में सोसायटी के समस्त पदाधिकारियों के अलावा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

शुरुआत में अपने स्वागत भाषण में सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने बीएसपी प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि पहले रिसाली स्थित संस्था कार्यालय बहुत तंग जगह पर था,सदस्यगण बराबर इसे बदलने की मांग करते आ रहे थे। ऐसे में तत्कालीन कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के.के.सिंह के सहयोग से संस्था को यह आवास आवंटित हुआ है। इसके लिए संस्था बीएसपी प्रबंधन व श्री सिंह के प्रति कृतज्ञता प्रकट करती है।

मुख्य अतिथि एमएम गद्रे ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीएसपी सोसायटी को लेकर मेरा अनुभव सुखद रहा है। नौकरी के शुरुआती दिनों में जब वेतन बहुत कम हुआ करता था,सोसायटी से लोन लेकर कई कार्य सुगमता से हो जाया करते थे। आज भले हमारा वेतन काफी हो गया है,परंतु उन दिनों सोसायटी संकट मोचन का कार्य करती थी। इस अवसर पर मंच पर से.4 स्थित बीएसपी को-आपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष अशोक परगनिहा भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष अमिताभ वर्मा,संचालक नीरजा शर्मा,कुलेश्वर चंद्राकर,पवन कुमार साहू, प्रतिनिधि शैलेश कुमार सिंह, टी.के.ध्रुव,सुनील कुमार शर्मा, एचएमएस के महासचिव प्रमोद मिश्रा, बीएमएस के उपाध्यक्ष राजेश कुमार चौहान, कृष्णानंद राय,राजेश सिंह,बसंत प्रधान,संस्था के प्रबंधक एम.मुरलीधर,सेक्टर-4 सोसाइटी से विपिन बंछोर,अशोक राठौर, पूरन देवांगन, जतन दमाहे,बाबूलाल टंडन,संध्या ढोकने,शशि सिंह,वेंकट राव,चंचल तिवारी, सोहन कुमार, दुर्गेश गोंड, सुधाकर गोंड, अभय गौतम, अभिषेक कुमार, चंदन शाह और इरशाद अली सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समूचे कार्यक्रम का संचालन संस्था के संचालक हरिराम यादव ने और आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती इंदरजीत कौर ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button