आयुक्त का सीधा संदेश सफाई व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं:
दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 36 गंजपारा में गलियों और सड़कों में साफ सफाई व्यवस्था और भी बेहतर करने के निर्देश आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निरीक्षण के दौरान वार्ड सुपर वाइजर को दिए।उन्होंने प्रतिदिन अपने वार्ड क्षेत्र के गलियों का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,सफाई दरोगा और सुपर वाइजर मौजूद थे। इसके अलावा आयुक्त चन्द्राकर ने सीधा संदेश दिया कि साफ सफाई व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रखें। उन्होंने स्थानीय नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि गंजपारा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पीछे कबाड़ गाड़ी पड़ी हुई है उस पर कार्रवाही करें साथ ही लोगो के द्वारा मकान निर्माण होने के पश्चात इसके मलबे को सड़क के किनारे मकान मालिक द्वारा ऐसे ही खुले में छोड़ दिया गया है, उन्होंने कहा कि मकान मालिक को मलबा हटवाने को कहे अथवा समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करें और मलबा हटवाए।
सड़क किनारे मलबा पड़े होने के कारण आवागमन में बाधा के साथ ही दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है तथा गंदगी का आलम नजर आता है इसके साथ ही यह नाली को जाम कर देता है जिससे नाली सफाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगो पर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों ने बताया कि निगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान जोरो से चल रहा है शहर की सभी बड़े नाले एवं वार्डो में स्थित छोटी एवं बडी नालियों की सफाई व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखी जा रही है और साफ सफाई लगातार जारी है।
आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निरीक्षण के दौरान देखा कि कचरा निष्पादन किए जाने के बाद भी झिल्ली- पन्नी सड़क किनारे में इधर-उधर बिखरे पड़े हैं व नाली की सफाई सही ढंग से नही हो रही है इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली और सुपरवाइजर को स्पॉट पर नियमित रूप से सही ढंग से सफाई कराने के निर्देश दिए। सफाई में लापरवाही न हो, इस पर विशेष ध्यान देने कहा ।