पेंशन का लाभ पाने जमा करने होंगे आधार कार्ड की छायाप्रति
*पेंशन का लाभ पाने जमा करने होंगे आधार कार्ड की छायाप्रति।*
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना के अंतर्गत लाभान्वित पेंशनधारियों का आधार बैंक खाता, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय में दर्ज कराना आवश्यक है।
संयुक्त संचालक समाज कल्याण ने बताया कि ऐसे पेंशनधारी जिनका आधार जनपद पंचायत, नगरीय निकायों में जमा नही हो पाया है। वे हितग्राही अपने आधार कार्ड की छायाप्रति जल्द अपने जनपद पंचायत, नगरीय निकायों में जमा कराएं ताकि उनका आधार सॉफ्टवेयर में अपडेट कर सकें। आधार कार्ड सॉफ्टवेयर में दर्ज नहीं होने की दशा में उनकी पेंशन राशि बंद कर दी जाएगी।
ऐसे स्थिति में पेंशनधारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
पेंशन बंद होने की स्थिति में होने वाली कठिनाई के लिए विभाग उत्तरदायी नहीं होगा।