Uncategorized

निगम अमला पहुंचा ऑटो डील का कब्जा हटाने

कब्जाधारी चिल्लाने लगा हमारी सरकार आ गई है,आपकी मनमानी नही चलेगी

दुर्ग ! आयुक्त लोकेश्वर साहू के निर्देश पर बुधवार को गौरव पथ में कचनाघुरवा देवालय परिसर व जलाराम भवन के पास अवैध रुप से संचालित आटोडील एजेंसी को बल पूर्वक हटाया गया। इसके लिए सिटी कोतवाली से पुलिस बल बुलाना पड़ा। अतिक्रमणकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने कहा गया है। कार्यवाही के दौरान स्वयं आयुक्त  कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जगदीश केश्रवानी, उपअभियंता रविशंकर ढीमर, कर्मशाला अधीक्षक बीरेन्द्र ठाकुर व अन्य तथा पुलिस बल उपस्थित थे।

ज्ञातव्य हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोकने के बाद शहर के विभिन्न जगहों पर लगातार अतिक्रमण बढ़ा, इसके साथ बाजार क्षेत्र में भी अतिक्रमण बढऩे के साथ ही दुकानदार बरामदे में सामन रखकर भी व्यवसाय करने लगे है। गौरव पथ में कचनाघुरवा देवालय परिसर के पास सुनील अरोरा नामक व्यक्ति द्वारा आटोडील एजेंसी दुकान करोबार अतिक्रमण कर किया जा रहा था इसकी सूचना विभिन्न अखबारों में प्रमुखता से छपा है तथा कई लोगों ने गौरवपथ से अतिक्रमण हटाने की शिकायत किये हैं। जिसके आधार पर आज गौरवपथ में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। अतिक्रमणकारी द्वारा बार-बार यह बोलकर चिल्ला रहा था कि अब हमारी सरकार आ गयी है अब आप लोगों की मनमानी नहीं चलेगी। आयुक्त के निर्देश पर कोतवाली थाना में सूचना देकर पुलिस बल मंगाया गया तब कहीं जाकर अतिक्रमण की कार्यवाही को पूरा किया गया। आयुक्त ने अतिक्रमण के खिलाफ  एफआईआर दर्ज करने कहा है। उन्होंने गौरवपथ पर अन्य लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने कहा है अन्यथा कड़ी कार्यवाही के वे स्वयं जिम्मेदार होगें।

Related Articles

Back to top button