छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मानव संसाधन विकास केंद्र में ‘क्वेस्ट ऑनÓ क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा हर माह के चौथे शनिवार को आयोजित की जानेवाली प्रतिष्ठित क्विज प्रतियोगिता ‘क्वेस्ट ऑनÓ का दिसम्बर संस्करण  24 दिसम्बर 2022 को मानव संसाधन विकास केंद्र सभागार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस संस्करण की विशेषता यह थी कि यह 21 जनवरी, 2023 को भिलाई में ही आयोजित होनेवाली सेल स्तरीय स्वर्ण जयंती क्विज प्रतियोगिता का प्राथमिक/स्क्रीनिंग राउंड भी था, जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र की कई दो सदस्यीय टीमों के अलावा भिलाई में स्थित सेल की एसआरयू सहित स्थानीय इकाईयों की टीमों ने भी भाग लिया।

 

इस प्रतियोगिता में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाली टीमें 21 जनवरी, 2023 को आयोजित होने वाली ग्रांड फिनाले में भाग लेंगी। इसी तरह सेल के अन्य इकाइयों से भी 10 टीमे चुनकर आएँगी और कुल 92 टीमें ग्रांड फिनाले में भाग लेंगी।  24 दिसम्बर 2022 को आयोजित ‘क्वेस्ट ऑनÓ क्विज प्रतियोगिता में सर्वश्री विकास पिपरानी, वरिष्ठ प्रबंधक सिंटर प्लांट एवं आशीष अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक टी एंड डी तथा अमित माथुर, सहायक महाप्रबंधक सीईडी एवं संदीप साहू, सहायक महाप्रबंधक एसएमएस-2 की टीमे प्रथम दो स्थान प्राप्त किये। महाप्रबंधक मानव संसाधन विकास विभाग  अमूल्य प्रियदर्शी ने विजेताओं को बधाई देते हुए पुरस्कार वितरित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन विकास विभाग सुभाष पटेल द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button