भिलाई निगम क्षेत्र के 41 स्थानों पर छुटे हुए लोगो को लगेगा टीका कोविड का टीका नही लगवाने वालों के लिए अच्छा अवसर

भिलाई। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी है, हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाना अत्यंक आवश्यक है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए भिलाई निगम क्षेत्र कोविड टीकाकरण के लिए केन्द्र बनाए गए है जहां पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहर के नागरिक जाकर वैक्सीन का टीका लगा सकते है। जिन्होंने अब तक पहले दूसरे और प्रिकाशन डोज का टीका किसी कारण नहीं लगा पाये थे उन्हें अवसर प्रशासन की ओर पहल करते हुए पुन: टीकाकरण केन्द्र शुरू किए गए है, जिससे शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके और हम सभी कोरोना को हराने में अपनी सहभागिता प्रदान कर स्वयं व परिवार को संक्रमण के खतरे से सुरक्षित कर सके। नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन का टीका लग जाए इसके लिए निगम के सभी जोन क्षेत्र में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है।
इन केन्द्रों में लगाया जाएगा वैक्सीन का टीका –
शास्त्री अस्पताल सुपेला, सेक्टर 07, आंगन बाड़ी केन्द्र कुरूद, राधाकृष्ण मंदिर स्मृति नगर, दुर्गा पारा सुपेला, न्यू कृष्णा नगर, इस्लाम नगर सुपेला, दुर्गा मंदिर राधिका नगर, लक्ष्मी नगर आंगन बाड़ी, चिंगरी पारा, महिला भवन पुरानी बस्ती
इन केन्द्रो में लगेगा को-वैक्सीन का टीका
स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र अम्बेडकर नगर, राम जानकी मंदिर राजीव नगर, अटल आवास रामनगर, स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र प्रेम नगर, आंध्रा स्कूल वृन्दा नगर, नेहरू चौंक आंगन बाड़ी प्रगति नगर, शिव मंदिर आदर्श नगर, कैंची घाट मोहल्ला आंगन बाड़ी संतोषी पारा, इसी प्रकार खुर्सीपार क्षेत्र में बाबा बालकनाथ मंदिर, शिवालय परिसर, बालाजी नगर, गणेश मंदिर, शिवाजी नगर, फौजी नगर वार्ड 24 हा.बोर्ड, संतोषी पारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वैशालीनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोहका, जागीर चौंक खुर्सीपार, राजीव नगर गोपी मोहल्ला, दुर्गा मंच गुरूजी केहार पारा, भारत माता चौंक खुर्सीपार, स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र शारदा पारा, मंगल बाजार आंगन बाड़ी छावनी, श्याम नगर आंगन बाड़ी, एबीसीडी ब्लॉक आंगनबाड़ी घॉसीदास नगर, आसादीप कालोनी आंगनबाड़ी शारदा पारा, रविदास भवन रविदास नगर, समता चौंक आंगनबाड़ी घॉसीदास नगर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक पहुंचकर कोविड का टीका लगा सकते है।