Uncategorized

हत्या के प्रयास के 03 आरोपी एंव 01अपचारी बालक गिरप्तार

 

हत्या के प्रयास के 03 आरोपी एंव 01अपचारी बालक गिरप्तार ।

1 तुलसीराम कांशीपुरी पिता स्व. बुधराम कांशीपुरी उम्र 57 वर्ष,
2- श्रीमती प्रेमा बाई काशीपुरी पति तुलसीराम कांशीपुरी उम्र 45 वर्ष,
3- कु. रेशमा काशीपुरी पिता तुलसीराम कांशीपुरी उम्र 22 वर्ष, एवं 01 अपचारी बालक सभी साकिनान सक्तीबहरा बेलगहना चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि चौकी बेलगहना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सक्तीबहरा में तुलसीराम कांशीपुरी एवं उसके पड़ोसी संजू गुप्ता बीच बेजा कब्जा की भूमि पर बने मकान की बात को लेकर विवाद चल रहा था, इसी विवाद के चलते दिनांक 25.12.2022 की रात आरोपीगण तुलसीराम कांशीपुरी प्रेमाबाई, कु. रेशमा कांशीपुरी एवं एक अन्य अपचारी बालक संजू गुप्ता की हत्या करने की नियत से एक राय होकर अश्लील गाली गुप्तार करते हुये जान से मारने की धमकी देकर लाठी एवं टंगिया से हत्या करने की नियत से संजू गुप्ता हमला कर संजू गुप्ता को संघातिक चोट पहुचाये थे, बीच बचाव करने आयी संजू की पत्नी सुशीला एवं उसकी बेटी पूजा गुप्ता को भी मारपीट कर घोट पहुचाये थे। आहत के सिर में आयी गंभीर चोटो की वजह से आहत के परिजनों द्वारा आहत का उपचारार्थ अपोलो बिलासपुर भर्ती किया गया है। दिनांक 26.12.2022 को घटना की सूचना प्राप्त होने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बेलगहना पुलिस द्वारा अपोलो अस्पताल में जाकर प्रार्थी आहत संजू गुप्ता की रिपोर्ट अपराध कायम कर विवेचना में ली गई। श्रीमान उमनि व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आशीष अरोरा कोटा द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देशन पर बेलगहना पुलिस द्वारा उक्त मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुये दिनांक 27.12.2022 को आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त डंडा एवं टंगिया जप्त कर आरोपियों 1 तुलसीराम काशीपुरी पिता स्व. बुधराम काशीपुरी उम्र 57 वर्ष, 2- श्रीमती प्रेमा बाई काशीपुरी पति तुलसीराम कांशीपुरी उम्र 45 वर्ष, 3- कु. रेशमा कांशीपुरी पिता तुलसीराम कांशीपुरी उम्र 22 वर्ष, एवं 01 अपचारी बालक सभी साकिनान सक्तीबहरा बेलगहना चौकी बेलगहना गांव से गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल, प्रधान आरक्षक रूद्र तिवारी, आरक्षक सत्येन्द्र राजपुत, रूपचंद्र घलेन्द्र की विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button