छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
परमपूज्य गुरुघासीदास जयंती का भव्य कार्यक्रम।

तखतपुर:जनपद पंचायत तखतपुर, विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत गोकुलपुर में भव्य परमपूज्य गुरुघासीदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पंथी टोली द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत गोकुलपुर के सरपंच जोगीराम साहू, राजमहंत भूलऊ पंडित, लारीपारा से पंडित अंजोरदास मिरी, बहुजन समाज पार्टी तखतपूर अध्यक्ष बलराम पोर्ते उपस्थित हुए एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र बघेल, पूर्व सरपंच चोवाराम बघेल, तीज राम मेरसा, बबलू बर्मन, चंद्रकांत गहरे, मोहन कोशले, सतीश चतुर्वेदी, अरुण बर्मन, देवप्रसाद बघेल, मणिशंकर मेरसा एंव समस्त सतनामी समाज के लोग की सहयोग से हुआ।