आज है क्रिसमस का त्योहार, जानें इस सप्ताह के व्रत
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/12/Screenshot_2022-12-25-08-08-57-748-edit_com.android.chrome.jpg)
साल 2022 का अंतिम सप्ताह आज 25 दिसंबर दिन रविवार से प्रारंभ हो रहा है. यह सप्ताह 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक है. यह दिसंबर माह का पांचवा सप्ताह है. इस सप्ताह का प्रारंभ क्रिसमस से हो रहा है. इस सप्ताह में क्रिसमस डे, विनायक चतुर्थी, स्कन्द षष्ठी जैसे व्रत और त्योहार शामिल हैं. इनके अलावा दिन के अनुसार भी व्रत होंगे. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि ये व्रत और त्योहार कब पड़ रहे
25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के व्रत और त्योहार
25 दिसंबर, दिन: रविवार: क्रिसमस, बड़ा दिन
क्रिसमस 2022: ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस आज मनाया जा रहा है. हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है. क्रिसमस डे को बड़ा दिन भी कहते हैं क्योंकि इस दिन से सर्दियों में दिन की अवधि बड़ी होना शुरू हो जाती है. क्रिसमस के दिन लोग चर्च में प्रार्थना करते हैं. एक दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई देते है. इसके अलावा एक दूसरे को उपहार भी देते हैं. क्रिसमस के दिन ईसा मसीह के उपदेशों को अपने जीवन में चरितार्थ करने का भी अच्छा अवसर होता है.26 दिसंबर, दिन: सोमवार: विनायक चतुर्थी
विनायक चतुर्थी 2022: साल 2022 का अंतिम विनायक चतुर्थी व्रत 26 दिसंबर को रख जाएगा. इस दिन पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि होगी. विनायक चतुर्थी के दिन व्रत और गणेश पूजन का विधान है. पूजा के समय गणपति बप्पा को फूल, दूर्वा, अक्षत्, शमी के पत्ते, हल्दी, मोदक आदि अर्पित किया जाता है और विनायक चतुर्थी व्रत कथा का श्रवण करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को करने से गणेश जी सभी संकटों को दूर करके सुख, बुद्धि और समृद्धि प्रदान करते हैं. विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रमा का दर्शन करना वर्जित होता है.28 दिसंबर, दिन: बुधवार: स्कन्द षष्ठी
स्कन्द षष्ठी 2022: इस साल का अंतिम स्कन्द षष्ठी व्रत 28 दिसंबर दिन बुधवार को है. स्कन्द षष्ठी व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती के बड़े पुत्र कार्तिकेय यानि भगवान स्कंद की पूजा की जाती है. इनको स्कंदकुमार भी कहते हैं. ये देवताओं के सेनापति हैं. इनकी पूजा करने से व्यक्ति को भय से मुक्ति, शत्रुओं पर विजय, धन, बल आदि की प्राप्ति होती है. भगवान स्कंद की पूजा मुख्यत: दक्षिण भारत में किया जाता है.31 दिसंबर, दिन: शनिवार: साल का अंतिम दिन
साल 2022 का अंतिम दिन 31 दिसंबर शनिवार को है. इस रात नववर्ष के आगमन में खुशियां मनाई जाती हैं. एक दूसरे को बधाई, शुभकामनाएं और उपहार दिए जाते हैं.